भोपाल

देखें video: सेन समाज ने निकाली वाहन रैलियां

– सेन महाराज की जयंती मनाई, विद्यार्थियों का किया सम्मान

भोपालApr 18, 2023 / 06:45 pm

yashwant janoriya

– सेन महाराज की जयंती मनाई, विद्यार्थियों का किया सम्मान

भोपाल. सेन समाज से समाज के आराध्य सेन महाराज की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई। इस मौके पर सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। घरों में भी समाज के लोगों ने पूजा अर्चना की। सेन जयंती पर मुख्य आयोजन सेन महाराज चौक पीएंडटी चौराहे पर हुआ। यहां दिन भर विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संगठनों के लोगों ने पहुंचकर माल्यार्पण किया।
चौक पर रैलियों के रूप में पहुंचे
इस मौके पर समाज के अलग-अलग संगठनों की ओर से वाहन रैलियां निकाली गई थी, कोलार, अशोका गार्डन, सेमरा सहित अन्य स्थानों से समाज के लोग दोपहिया और चार पहिया वाहनों से रैलियां लेकर सेन महाराज चौक पहुंचे और यहां माल्यार्पण किया। इस मौके पर कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हुए।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह

सेन समाज संयुक्त कल्याण संगठन की ओर से शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। संगठन के हीरालाल श्रीवास और शैलेष सेन ने बताया कि इस मौके पर समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया।

35 फीट स्तंभ पर ध्वजारोहण, मंदिर में फूलों से सजाई रंगोली
भोपाल. भेल बरखेड़ा के अयप्पा मंदिर का इस साल 50वां प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस गोल्डन जुबली महोत्सव की शुरुआत सोमवार से की गई। इस मौके पर मंदिर में फूलों और लाइङ्क्षटग से साज सज्जा की गई। मंदिर में केरल के पंडितों के सान्निध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इस दौरान मंदिर में बने 35 फीट ऊंचे स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए केरल से छह पंडित आए हैं, जिनके सान्निध्य में आयोजन हो रहे हैं। इसके साथ ही भागवत पारायण भी किया जा रहा है।
सप्ताह भर तक चलेगा कार्यक्रम
मंदिर समिति के डॉ एसए पिल्लई ने बताया कि यह स्थापना का गोल्डन जुबली वर्ष है। इसके तहत सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अप्रेल तक चलेगा।

Hindi News / Bhopal / देखें video: सेन समाज ने निकाली वाहन रैलियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.