35 फीट स्तंभ पर ध्वजारोहण, मंदिर में फूलों से सजाई रंगोली
भोपाल. भेल बरखेड़ा के अयप्पा मंदिर का इस साल 50वां प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है। इस गोल्डन जुबली महोत्सव की शुरुआत सोमवार से की गई। इस मौके पर मंदिर में फूलों और लाइङ्क्षटग से साज सज्जा की गई। मंदिर में केरल के पंडितों के सान्निध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं। इस दौरान मंदिर में बने 35 फीट ऊंचे स्तंभ पर ध्वजारोहण किया गया। इस महोत्सव में भाग लेने के लिए केरल से छह पंडित आए हैं, जिनके सान्निध्य में आयोजन हो रहे हैं। इसके साथ ही भागवत पारायण भी किया जा रहा है।
सप्ताह भर तक चलेगा कार्यक्रम
मंदिर समिति के डॉ एसए पिल्लई ने बताया कि यह स्थापना का गोल्डन जुबली वर्ष है। इसके तहत सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो 23 अप्रेल तक चलेगा।