scriptNaMo9 कॉन्टेस्टः आप भी बताएं कौन होना चाहिए मोदी कैबिनेट में शामिल, जीतें लाखों के ईनाम | select modi cabinet of your choice with patrika flash bag contest | Patrika News
भोपाल

NaMo9 कॉन्टेस्टः आप भी बताएं कौन होना चाहिए मोदी कैबिनेट में शामिल, जीतें लाखों के ईनाम

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

भोपालMay 25, 2019 / 12:19 pm

Manish Gite

modi

#NaMo9

भोपाल। NDA को देश ने सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है। नरेंद्र दामोदर दास मोदी ( Narendra damodar Das Modi ) दोबारा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। मोदी के नए मंत्रिमंडल पर सभी की निगाह लगी हुई है। मध्यप्रदेश से भी कई लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Modi Cabinet ) में शामिल किया गया था। पिछली बार की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश की जनता भी चाहती है कि मोदी के नौरत्नों में यहां के सांसद भी शामिल हों। आपकी नजर में 9 मंत्रालयों में आप किसे देखना चाहते हैं पत्रिका की वेबसाइट पर, पत्रिका के मोबाइल एप पर और अखबार में भरकर जमा कर दें। यह कैंपेन 30 मई तक चलेगी। इस कांटेस्ट में शामिल होने पर आप लाखों के ईनाम भी जीत सकते हैं।

 

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।


(A)
पत्रिका मोबाइल एप (patrika app) डाउनलोड करें और कैंपेन में भाग लें।
(B)
http://flashbag.patrika.com/ यहां क्लिक करें

(C)
आप पत्रिका.कॉम patrika.com पर भी जा सकते हैं।

चुनें:-
मोदी किस मंत्री को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहेंगे।
प्रतियोगिता कैसे खेले?

+ ( प्लस आइकॉन ) क्लिक करके अपने मंत्रालय को चुनें
सर्च कर अपने पसंदीदा मंत्री चुनें

मंत्री पद के लिए अपने सांसद को चुनें

सभी मंत्रालयों के लिए मंत्री चुनने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें

यह है नियम
-पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।
-इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।
-इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।
-पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई, 2019 तक चलेगा।
-विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।

-Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / NaMo9 कॉन्टेस्टः आप भी बताएं कौन होना चाहिए मोदी कैबिनेट में शामिल, जीतें लाखों के ईनाम

ट्रेंडिंग वीडियो