खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।
(A)
पत्रिका मोबाइल एप (patrika app) डाउनलोड करें और कैंपेन में भाग लें।
http://flashbag.patrika.com/ यहां क्लिक करें (C)
आप पत्रिका.कॉम patrika.com पर भी जा सकते हैं। चुनें:-
मोदी किस मंत्री को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहेंगे।
प्रतियोगिता कैसे खेले? + ( प्लस आइकॉन ) क्लिक करके अपने मंत्रालय को चुनें
यह है नियम
-पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।
-इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।
-इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।
-पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई, 2019 तक चलेगा।
-विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।
-Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।