भोपाल

सीहोर-विदिशा-रायसेन रूट मंजूर, कहा-प्राइवेट बसों के हॉल्ट रद्द हों

बीसीएलएल के बेड़े में शामिल होंगी 300 नई बसें

भोपालFeb 08, 2020 / 02:05 am

Bharat pandey

सीहोर-विदिशा-रायसेन रूट मंजूर, कहा-प्राइवेट बसों के हॉल्ट रद्द हों

भोपाल। बीसीएलएल की बसें पास के जिलों तक चलाने का प्रस्ताव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के बाद परिवहन विभाग ने भी मंजूर कर लिया है। बीसीएलएल के तीनों बस ऑपरेटरों को अब रूट और बसों की संख्या के हिसाब तीन माह के लिए परमिट जारी किए जा सकेंगे।

इधर बीसीएलएल ने नगरीय प्रशासन विभाग से विदिशा, रायसेन और सीहोर रूट पर चल रही प्रायवेट बसों के परमिट संशोधित करने की मांग रखी है। तर्क है कि परिवहन विभाग की मंजूरी के बाद इन रूट पर लंबी दूरी की प्रायवेट बसें संचालित हैं। इनमें पास के जिलों के लिए भी यात्रियों को लिया जाता है। पहले भी बीसीएलएल ने विभाग को पत्र लिखकर शहरी क्षेत्र में संचालित अवैध बस-ऑटो के संचालन पर अंकुश की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

100 बसों की हालत हो चुकी है खस्ता
बीसीएलएल अभी शहर में 225 लो फ्लोर बसें संचालित करने का दावा कर रहा है। इनमें से 100 तकनीकी खराबी और कंडम होने से डिपो से बाहर ही नहीं आ पातीं। ये बसें दुर्गम्मा, कैपिटल एवं भल्लारदेव प्राइवेट ऑपरेटर संचालित कर रहे हैं। केंद्र एवं राज्य शासन से वित्तीय मदद लेकर जल्द ही 300 नई बसें खरीदी जानी हैं। इनका संचालन पास के जिलों तक होगा। बीसीएलएल आशंकित है कि आसपास के जिलों के रूट पर भी संचालित वैध-अवैध परिवहन की वजह से उसे घाटा न उठाना पड़े।

15 हजार यात्रियों को मिलेगी राहत
नई 300 बसों में हर में 50 यात्रियों को सफर करने की सुविधा मिलेगी। रोज 15 हजार यात्री पास के जिलों से भोपाल आते-जाते हैंं। इनका किराया दूरी के हिसाब से तय होना है। टिकट टैरिफ प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
आसपास के जिलों तक 300 नए यात्री वाहन संचालित किए जाने हैं। यदि लंबी दूरी की बसों को आसपास हॉल्ट करने से रोका जाए तो बीसीएलएल की बसों को पर्याप्त यात्री मिल सकेंगे।
केवल मिश्रा, डायरेक्टर, बीसीएलएल
हाइवे का काम अधूरा, शुरू कर दी टोल नाके पर वसूली
भोपाल। भोपाल से सांची तक बनाए गए नेशनल हाईवे-86 का निर्माण पूरा भी नहीं हुआ और ठेकेदार ने सेहतगंज के पास टोल बैरियर बनाकर पांच फरवरी से वाहनों से वसूली शुरू कर दी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को टोल नाके पर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस नेता विकाश शर्मा, रूपेश तंतवार का कहना है कि ये वसूली नाजायज है। सोम डिस्टलरी को लाभ देने के लिए नाका उससे दूर बनाया गया है, ताकि उसके वाहन बिना टोल गुजर सकें। बस चालक मो. नासिर खां, इलयास खां, गोविंद कुशवाहा का कहना है कि दस साल में हुए हमारे नुकसान की भरपाई कौन करेगा। सडक़ बनी नहीं और टोल पर वसूली शुरू कर दी।
नियमानुसार 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर टोल शुरू किया जा सकता है। 1 जनवरी से यह टोल शुरू होना था, लेकिन 5 फरवरी से किया गया। कुछ छोटे-मोटे काम रह गए हैं, तो वे जल्द पूर्ण हो जाएंगे।
विवेक जायसवाल, सीजीएम एनएचएआई

Hindi News / Bhopal / सीहोर-विदिशा-रायसेन रूट मंजूर, कहा-प्राइवेट बसों के हॉल्ट रद्द हों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.