scriptभजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो | See in video deer started dancing after listening to bhajan keertan | Patrika News
भोपाल

भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो

video देखकर आप भी कहेंगे जानवर भी लेते हैं भजन का आनंद..

भोपालMay 26, 2023 / 08:30 pm

Shailendra Sharma

deer_dance.jpg

भोपाल. क्या भगवान के भजन जानवरों को भी पसंद होते है ? ये सवाल इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भगवान के भजन पर एक हिरण उछल-उछलकर जमकर झूमते हुए नाचता नजर आ रहा है। ये वीडियो कहां का है इसे लेकर अभी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कोई इसे मध्यप्रदेश का बता रहा है तो कोई छत्तीसगढ़ का। भले ही वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल जरुर हो गया।

भजन पर उछल-उछल कर नाचा हिरण
महज 26 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखे सकते हैं कि किस तरह से एक आश्रम में मंदिर के बाहर कुछ बच्चे व दो वयस्क ग्रुप में मंजीरा बजाते हुए भगवान का भजन गा रहे हैं। पास ही एक हिरण भी वीडियो में नजर आ रहा है जो भजन पर झूम रहे लोगों के साथ कदम से कदम मिलाता दिख रहा है। भजन सुनकर जिस तरह से हिरण उछल-उछल कर नाच रहा है उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे हिरण भी भगवान की भक्ति में लीन है।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l9xwt

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भजन सुनकर उछल रहे हिरण का ये वीडियो कहां का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इसे व्हॉट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया साइट्स पर यूजर्स तेजी से शेयर कर रहे हैं जिसके कारण ये तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ये पालतू हिरण हो सकता है। तो आप भी कमेंट्स करते बताइए कि क्या वाकई में हिरण भजन-कीर्तन की धुन पर ही नाच रहा है या फिर यूं ही उछल रहा है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l9xwt

Hindi News / Bhopal / भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो