भोपाल

ISIS आतंकी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेल के अंदर हुआ जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

ISIS terrorist Shahid : भोपाल सेंट्रल जेल में आतंकी शाहिद पर दूसरे कैदी ने हमला किया। आतंकी को अस्पताल ले जाते वक़्त दिखी पुलिस की लापरवाही।

भोपालNov 06, 2024 / 05:53 pm

Akash Dewani

ISIS terrorist Shahid : मध्य प्रदेश के भोपाल सेंट्रल जेल से बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। यहां आईएसआईएस आतंकी शाहिद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। शाहिद के ऊपर जेल के अंदर किसी दूसरे कैदी ने जानलेवा किया था जिससे उसके सिर पर गहरी चोट आ गई थी। इस हमले के बाद घायल आतंकी को बिना पूरी सुरक्षा के जेल गार्ड अस्पताल ले गए। आतंकी की सुरक्षा को चार जवानोँ के हवाले छोड़ दिया गया था।

सुबह हुआ था हमला

जेल प्रशासन द्वारा बताया गया कि शाहिद पर जेल में बंद एक दूसरे खतरनाक अपराधी राजेश ने सुबह 7:30 बजे नहाते वक्त सिर पर हथकड़ी मारकर घायल कर दिया था। इस हमले में शाहिद को गहरी चोट आई थी जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाना जरुरी था। जेल प्रशासन ने अस्पताल ले जाने के लिए लिखित सूचना आरआई को भेजी लेकिन सुबह 9 बजे तक कोई फोर्स नहीं पहुंची। इसी वजह से उसे आपात कालीन स्थिति में अस्पताल ले जाना पड़ा।
यह भी पढ़े – MP By-Election : बुधनी और विजयपुर उपचुनाव का घमासान चरम पर, वोटिंग से पहले जानें भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों के बारे में सबकुछ

चार जवानों के साथ भेजा गया अस्पताल

आतंकी को महज चार जवानों के साथ जेल से अस्पताल भेजा गया था। इसकी सूचना मिलती ही पुलिस फाॅर्स 11 बजे अस्पताल आ पहुंची। इस मामले में डीसीपी रियाज़ इकबाल का कहना है कि इससे पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते दो-तीन कैदी भाग चुके हैं जिन्हें फिर से जेल के अधिकारियों द्वारा पकड़ा गया था। पुलिस ने गांधी नगर पुलिस स्टेशन में कैदी राजेश पर मामला दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Bhopal / ISIS आतंकी की सुरक्षा में बड़ी चूक, जेल के अंदर हुआ जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.