ये भी पढ़े: Weather Alert: आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार, गिर सकते हैं ओले
इनमें फुल हो चुकी हैं सीटें
बता दें कि 27 और 28 मार्च को मथुरा जाने वाली सचखंड और दक्षिण एक्सप्रेस में सभी श्रेणी के सभी कोच में सीटें फुल हो चुकी हैं। पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी की सभी सीटें 27 मार्च को फुल हैं। भोपाल एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, पंजाबमेल, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।
बच रहे हैं यात्री
वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी से मुबंई जाने वाली सबी ट्रेनों में सीटें खाली हो रही है। संक्रमण बढ़ने के कारण लोग अब मुंबई जाने से बच रहे हैं। जिन्होंने होली पर मुंबई और गोवा के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कराया था, वे अब टिकट निरस्त करा रहे हैं। शुक्रवार को 125 यात्रियों ने मुंबई, गोवा, जम्मू सहित अन्य शहरों के लिए टिकट निरस्त कराए। उधर, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट में सीटें लगभग फुल हैं।