scriptयात्रियो को हो सकती है परेशानी, दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल | Seats filled in all trains going towards Delhi | Patrika News
भोपाल

यात्रियो को हो सकती है परेशानी, दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल

-होली पर मथुरा जाने वालीं 6 ट्रेनें फुल- कोई सीट खाली नहीं

भोपालMar 22, 2021 / 01:29 pm

Astha Awasthi

waiting.png

train

भोपाल। इस बार होली पर अगर आप घर जाने का प्लान बना रहे है तो अब आपको कंफर्म टिकट (indian railway) मिलने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। जी हां होली के समय दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें लगभग फुल हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल से होली मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग मथुरा और वृंदावन जाते हैं, लेकिन इस बार अभी से ट्रेनों में वेटिंग शुरु हो गई है।

ये भी पढ़े: Weather Alert: आज कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार, गिर सकते हैं ओले

 

Troubles of passengers will not be less yet, 100% trains will not run till July
IMAGE CREDIT: patrika

इनमें फुल हो चुकी हैं सीटें

बता दें कि 27 और 28 मार्च को मथुरा जाने वाली सचखंड और दक्षिण एक्सप्रेस में सभी श्रेणी के सभी कोच में सीटें फुल हो चुकी हैं। पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस में जनरल, स्लीपर और थर्ड एसी की सभी सीटें 27 मार्च को फुल हैं। भोपाल एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, पंजाबमेल, भोपाल-दुर्ग अमरकंटक समेत आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं।

बच रहे हैं यात्री

वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी से मुबंई जाने वाली सबी ट्रेनों में सीटें खाली हो रही है। संक्रमण बढ़ने के कारण लोग अब मुंबई जाने से बच रहे हैं। जिन्होंने होली पर मुंबई और गोवा के लिए ट्रेनों में टिकट बुक कराया था, वे अब टिकट निरस्त करा रहे हैं। शुक्रवार को 125 यात्रियों ने मुंबई, गोवा, जम्मू सहित अन्य शहरों के लिए टिकट निरस्त कराए। उधर, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट में सीटें लगभग फुल हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x803n6n

Hindi News / Bhopal / यात्रियो को हो सकती है परेशानी, दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें फुल

ट्रेंडिंग वीडियो