भोपाल

खुशखबरी! सरकारी नौकरी की तलाश हुई खत्म, इन पदों पर निकलेगी बंपर भर्तियां

Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। ऊर्जा विभाग में 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकलने वाली है।

भोपालOct 30, 2024 / 08:54 am

Avantika Pandey

Govt Job Vacancy : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है। ऊर्जा विभाग में 4 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती निकलने वाली है। जॉब की तलाश में जुटे युवाओं को इसके लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। दरअसल 1 महीने के अंदर विज्ञापन निकालने के आदेश दिए गए है। साथ ही 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के भी निर्देश दे दिए गए है।
बता दें कि ऊर्जा विभाग द्वारा एमपी के पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर (Western Electricity Distribution Company Indore) को भर्ती के लिए नोडल कंपनी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस कंपनी ने अन्य सम्भि कंपनियों के साथ बैठक करके लगभग 4300 सरकारी पोस्ट के भर्ती की प्रक्रिया का काम शुरू कर दिया है।

किस कंपनी में कितनी भर्ती

पश्चिम क्षेत्र कंपनी की प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया, पश्चिम और पूर्व क्षेत्र कंपनी में 1400-1400 पदों पर भर्ती होगी। मध्य क्षेत्र कंपनी में 900 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। ट्रांसमिशन कंपनी 300, जनरेशन कंपनी 270 पदों पर भर्ती करेगी।

इन पदों पर होगी तैनाती

लाइनमैन, जू. इंजीनियर, अ. इंजीनियर, लॉ एवं सि योरिटी ऑफिसर, एचआर व आइटी मैनेजर, ऑफिस और ह्रश्वलांट असिस्टेंट, टीए, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, सीए, क ह्रश्वयूटर प्रोग्रामर, लीगल एग्जि यूटिव।

बैठक के बाद दिए निर्देश

मप्रपक्षेविविकं के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान और कई दूसरे कंपनियों के प्रमुखों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई। जिसमे यह फैसला लिया गया कि अगले 1 महीने के अंदर विज्ञापन निकालने के साथ ही 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, अपाइंटेमेट लेटर, ज्वाइनिंग आदि सभी कार्य पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए सभी को निर्देश भी दे दिया गया है।

इधर बिजली कर्मियों को 4% डीए के आदेश

बिजली कंपनियों के कर्मियों को 7वें वेतनमान में बढ़ा हुआ 4% महंगाई भत्ता का लाभ मिलेगा। यह 1 जनवरी 2024 की तिथि से देय होगा। इसका लाभ 4 समान किश्तों में होगा। बिजली कंपनी पहली किश्त नवंबर में अक्टूबर माह के वेतन में भुगतान करेगी।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी! सरकारी नौकरी की तलाश हुई खत्म, इन पदों पर निकलेगी बंपर भर्तियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.