भोपाल

Weather Alert : अभी इतने दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर बारिश, भट्टी की तरह तपने वाले ये जिले

इंदौर, भोपाल, जबलपुर से ज्यादा तपेगा ग्वालियर, जानिए कैसा होगा आगामी दिनों का मौसम।

भोपालMay 16, 2022 / 11:53 am

Faiz

Weather Alert : अभी इतने दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर बारिश, भट्टी की तरह तपने वाले ये कई जिले

भोपाल. बीते एक सप्ताह से मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। आलम ये है कि, कई जिलों का तापमान 48 डिक्री सेल्सियस के भी पार जा पहुंचा है। आपको बता दें कि, प्रदेश भर में यही मौसम आगामी 48 घंटों तक इसी तरह बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 18 मई के बाद ही प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। क्योंकि, 18 से 22 मई के बीच प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश के भी आसार हैं।


वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि, प्री-मानसून में पहली अच्छी बारिश के आसार 22 मई से तीन दिन तक बन रहे हैं। ये स्थिति 25 मई तक रहने की संभावना है। इसके बाद एक बार फिर गर्मी के सख्त तेवर देखने को मिलेंगे।

 

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से यहां सूख चुका है जमीन का पानी, सूखे डेम किनारे बैठकर लोगों ने शुरु किया भजन-कीर्तन


इन जिलों में पारा 48 के पार

आपको बता दें कि, रविवार को मध्य प्रदेश के नौगांव और भिंड में सबसे अधिक गर्मी देखने को मिली। यहां पारा 48 डिग्री के पार निकल चुका है। हालांकि, आगामी तीन दिनों तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हल्की राहत कह सकते हैं, लेकिन गर्मी बनी रहेगी। ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और सतना में अभी गर्मी के तेवर ज्यादा कम होने की उम्मीद नहीं है।


22 मई से गरज-चमक वाली बारिश

वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अभी एक सप्ताह बादलों का आना जाना रहेगा। 22 मई से प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है। इसका सबसे ज्यादा असर भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन और इंदौर के कुछ इलाकों में यह सक्रिय रहेगा। अभी पश्चिमी विक्षोभ ईरान-अफगानिस्तान क्षेत्र में मध्य क्षोभमंडल में ट्रफ के रूप में उत्तर में है। वहीं, दक्षिणी कर्नाटक के ऊपर चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इससे होकर तेलंगाना, विदर्भ और छत्तीसगढ़ तक उत्तर-दक्षिण ट्रफ फैला है।

 

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच यहां ट्रांसफार्मर खा रहे कूलर की ठंडी हवा, तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड


कहां कितना तापमान?

शनिवार को कुछ राहत के बाद भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी हुई। भोपाल में दिन का पारा 44 डिग्री तक पहुंच गया, तो ग्वालियर में यह 46 डिग्री के पार रहा। इंदौर में यह 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है।


24 जिलों में लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में कहीं-कहीं लू से राहत मिल गई, लेकिन अब भी ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के इलाके अब भी भट्‌टी की तरह तप रहे हैं। मौसम विभाग ने ग्वालियर, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, शाजापुर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योरपुर कलां, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ पन्ना और निवाड़ी में कहीं-कहीं अगले दो दिन कहीं-कहीं और कहीं एक दिन लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है।

 

दूल्हे के हर्ष फायर का वीडियो वायरल, देखें वीडियो

Hindi News / Bhopal / Weather Alert : अभी इतने दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर बारिश, भट्टी की तरह तपने वाले ये जिले

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.