भोपाल

बिजली और सरकारी योजनाओं में सब्सिडी पर चलेगी कैंची

जनता पर बोझ बढ़ाने को तैयारी में सरकार, खर्चे कम कर आय के रास्ते खोजने में जुटे मंत्री

भोपालSep 07, 2021 / 08:32 am

Hitendra Sharma

भोपाल. कोरोना काल में आर्थिक संकट से परेशान सरकार अब कटोती के रास्ते खोज रही है। इसके तहत बिजली सब्सिडी कम करने के साथ दूसरे मदों में भी कटौती की कैंची चलना तय है। इसके लिए योजनाओं की स्कूटनी शुरू कर दी गई है। सरकार की मंशा है कि जो सक्षम है, उसे सब्सिडी या दुसरे आर्थिक लाभ न मिले। केवल कमजोर वर्ग को यह लाभ दिया जाए। इसी हिसाब से अब योजनाओं की स्कूटनी होना है।

दरअसल साल 2020 और फिर वर्ष 2021 में भी दो महीने से ज्यादा लॉकडाउन से सराकर का राजस्व लगभग ठप रहा इसलिए अब सरकार आर्थिक हालात संभालने कटौती के रास्ते तलाश रही है। पहले 21 हजार करोड से ज्यादा की बिजली की सब्सिडी को कम करना तय हुआ। अन्य योजनाओं पर भी नजर है।

Must See: 5 करोड़ रुपए से अधिक की अनुदान के इंतजार में किसान

दूसरी योजनाओं में भी लाभ के दायरे को वास्तविक हितग्राहियों तक सीमित करने के कदम उठाने की तैयारी है। इसमें विद्यार्थियों के लिए लेपटॉप, खेती के लिए दिया जाने वाला अनुदान, उद्यानिकी फसलों का अनुदान, उद्योग के लिए मिलने वाला अनुदान सहित अन्य हर प्रकार की योजनाओं की स्कूटनी की जानी है। इसमें से जिन योजनाओं में काफी सब्सिडी जाती है, उसमें कटौती की जाएगी।

Must See: ओबीसी आरक्षण को भुनाने भाजपा चलाएगी अभियान

यानी आयकर चुकाने बाले वर्ग को सरकारी हितग्राहियों के दायरे से बाहर किया जा सकता है। वोट बैंक की दृष्टि से मुफ्त राशन जैसी स्कीम जरूर इससे अलग रखी जाएगी। साथ ही कोरोना के कारण भोजन की दिक्कत को दूर करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं।

राजस्व बढ़ाने को कोशिश
कटोती के अलावा राजस्व बढ़ाने के प्रयास भी सरकार कर रही है उसका मानना है कि दोहरे प्रयास से ही आर्थिक स्थिति संभल सकती है। उसके तहत राजस्व बढ़ने मंत्री समूह भी गठित है, जो प्रदेश के ससाधनों के जरिए राजस्व बडाने का सुझाव दे चुका है। यानी देश के खनिज, पर्यावरण, पर्यटन, सरकारी खाली पड़ी जमीन और सरकारी भवनों को कमर्शियल मोड पर लाकर काम होगा।

Must See: 189 फीट ऊचाई के साथ यहां ले रहा है आकार दुनिया का सबसे ऊंचा जैन मंदिर

Hindi News / Bhopal / बिजली और सरकारी योजनाओं में सब्सिडी पर चलेगी कैंची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.