भोपाल

एमपी के इन जिलों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश

School Holiday: मध्यप्रदेश के ग्वालियर, दमोह, भिंड, निवाड़ी, शिवपुरी जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित..।

भोपालSep 11, 2024 / 09:24 pm

Shailendra Sharma

School Holiday: मध्यप्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जिलों में बाढ़ के नदी नालों के उफान पर होने के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं और बारिश लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते प्रदेश के ग्वालियर,दमोह, भिंड, निवाड़ी, शिवपुरी जिलों में कल यानी 12 सितंबर (गुरुवार) को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। दमोह में तो दो दिन तक स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी बंद रहेंगे।

दमोह में दो दिन की छुट्टी घोषित

दमोह जिले में भारी बारिश के चलते कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने 12-13 सितंबर यानी दो दिनों तक सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी की छुट्टी घोषित कर दी है। दमोह कलेक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट X पर जानकारी देते हुए लिखा गया है कि जिले में भारी बारिश की चेतावनी और संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए 12 और 13 सितम्बर को सभी स्कूल, कॉलेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा, इस दौरान शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेंगे। आदेश सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।

यह भी पढ़ें

एमपी में पुलिस SI का मर्डर, LADY कॉन्स्टेबल और प्रेमी ने कार से कुचलकर मारा


इन जिलों में गुरुवार को स्कूलों की छुट्टी

वहीं ग्वालियर, भिंड, निवाड़ी और शिवपुरी जिलों में भी भारी बारिश के चलते गुरुवार यानी 12 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। इन जिलों में सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इन सभी जिलों के कलेक्टर ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं। ग्वालियर में जारी आदेश में साफ लिखा है कि ये छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए होगी,ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, प्रिंसिपल और सभी टीचर अपने काम पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें

एमपी को यूपी से जोड़ने वाला पुल डूबा, 8 फीट ऊपर से बह रहा बेतवा का पानी


Hindi News / Bhopal / एमपी के इन जिलों में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.