बताया जा रहा है कि, कोलार के व्यस्थतम इलाके में जब छात्र छत की बाउंड्री पर बैठ गया तो वहां नीचे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे समझाइश देने का प्रयास करने लगी। छात्र के गिरने से पहले ही मौके पर नीचे खड़े एसआई के कंधे और हाथ में चोट आई है। एसआई और छात्र दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रोज मेरी स्कूल में एग्जाम में बैठाने से मनाकर करने पर आत्मघाती कदम उठाया है। उस पर अपराधिक मामला दर्ज है।
यह भी पढ़ें- ग्राहक बनकर आए बदमाश, दुकानदार को बेरहमी से पीटा, CCTV में कैद हुई वारदात
ये है मामला
बता दें कि, राजधानी भोपाल के कोलार स्थित बंजारी इलाके में ये हैरान कर देने वाली घटना घटी है। यहां ऋषभ भट्ट नाम का एक छात्र चार मंजिला इमारत पर चढ़ गया और बिल्डिंग से कूदने की धमकी देने लगा। छात्र का हंगामा देख बिल्डिंद के नीचे सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी लगते ही कोलर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसे नीचे उतारने के लिए समझाइश देनी शुरु की। लेकिन, छात्र किसी की बात मानने को राजी नहीं था। इसपर कुछ पुलिसकर्मी उसे पकड़ने के लिए छत पर चले गए। पुलिस को आता देख छात्र ने छत से छलांग लगा दी। छात्र नीचे खड़े एसआई जय कुमार सिंह के ऊपर जा गिरा, जिससे छात्र को तो गंभीर चोटें आई ही, साथ ही एसआई के कंधे – हाथ में भी कई गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल, दोनों का इलाज जेके अस्पताल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने आशा कार्यकर्ता को चप्पल से पीटा, स्वास्थ केंद्र में पी रहा था शराब, वीडियो वायरल
इस्टाग्राम पर मां के लिए लिखा था पोस्ट
छत से कूदने से पहले छात्र ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था कि, Sorry मां कल शायद मैं नहीं रहूंगा। स्टोरी में मां से माफी भी मांगी गई है। स्टोरी में पहले से ऋषभ भट्ट काफ़ी उदास दिखा। ऋषभ भट्ट के इस आत्मघाती कदम के पीछे की कहानी भी सामने आ गई है। फिलहाल पुलिस कारर्वाई में लगी है।