स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने के लिए इस फॉर्मूले को अपनाने जा रहा है। ये उत्तर पुस्तिकाएं पिछले बरसों के टॉपर की होंगी। माशिमं की वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी। डीईओ एनके अहिरवार ने बताया, टॉपरों की उत्तरपुस्तिकाओं के आधार पर तैयारियां शुरू हो रही हैं।
ये भी पढ़ें:
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए गिरे परिणाम सुधारने की कवायद
10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में इस बार गिरावट आई थी। माशिमं ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना भी बंद कर दी। ऐसे में सत्र 2024-25 के परिणाम को लेकर अंदेशा है। प्रदेश के स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों की कमी भी है। इसे देखते हुए माशिमं ने नया तरीका अपनाया है।
ऐसी रणनीति
10वीं-12वीं की त्रैमासिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इसमें भोपाल से 50 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तैयारी। एमपी बोर्ड में 12 की परीक्षा 25 फरवरी और 10वीं की 27 फरवरी से होगी।