scriptबोर्ड एग्जाम की कॉपी में कैसे लिखे….! टॉपर की कॉपी देखकर सीखेंगे बच्चे | School education department new formula, topper's copy will become role model | Patrika News
भोपाल

बोर्ड एग्जाम की कॉपी में कैसे लिखे….! टॉपर की कॉपी देखकर सीखेंगे बच्चे

School education department: स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने के लिए इस फॉर्मूले को अपनाने जा रहा है….

भोपालSep 18, 2024 / 11:07 am

Astha Awasthi

School education department

School education department

School education department: माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर की कॉपियां अब दूसरे विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनेंगी। हाई और हायर सेकंडरी कक्षा में ये कॉपियां दिखाकर विद्यार्थियों को उत्तर लिखने का तरीका सिखाया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने के लिए इस फॉर्मूले को अपनाने जा रहा है। ये उत्तर पुस्तिकाएं पिछले बरसों के टॉपर की होंगी। माशिमं की वेबसाइट से डाउनलोड करनी होगी। डीईओ एनके अहिरवार ने बताया, टॉपरों की उत्तरपुस्तिकाओं के आधार पर तैयारियां शुरू हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, 5 हजार तक बढ़ेंगे किस्त के रुपए


गिरे परिणाम सुधारने की कवायद

10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में इस बार गिरावट आई थी। माशिमं ने बेस्ट ऑफ फाइव योजना भी बंद कर दी। ऐसे में सत्र 2024-25 के परिणाम को लेकर अंदेशा है। प्रदेश के स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों की कमी भी है। इसे देखते हुए माशिमं ने नया तरीका अपनाया है।

ऐसी रणनीति

10वीं-12वीं की त्रैमासिक परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। इसमें भोपाल से 50 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके बाद बोर्ड परीक्षा की तैयारी। एमपी बोर्ड में 12 की परीक्षा 25 फरवरी और 10वीं की 27 फरवरी से होगी।

Hindi News / Bhopal / बोर्ड एग्जाम की कॉपी में कैसे लिखे….! टॉपर की कॉपी देखकर सीखेंगे बच्चे

ट्रेंडिंग वीडियो