दरअसल शुक्रवार की सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक निजी स्कूल बस होशंगाबाद रोड पर क्रांसिग कर रही थी, इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बस के बीचों बीच टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रोड क्रास कर रही बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह बीच सड़क पर पलट गई। बस के सामने के कांच से लेकर खिड़कियों के कई कांच टूट गए।
ट्रक द्वारा स्कूल बस को टक्कर मारे जाने से पलटी बस में चीखपुकार मच गई। इस दौरान ट्रक चालक ने ट्रक भगाने की भी कोशिश की, लेकिन सामने बस के पलट जाने से वो भाग न सका। वहीं मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ट्रक सहित पकड़ लिया। पुलिस इन्हें थाने ले आई है। जहां से ट्रक चालक का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा कि कहीं उसेने शराब तो नहीं पी रखी थी। यह स्कूल बस असनानी स्कूल की बताई जाती है।
आशीमा मॉल से कुछ कदमों की दूरी पर हुए इस हादसे के दौरान स्कूल बस बच्चों को लेने जा ही रही थी कि तभी ये दुघर्टना हुई। एक्सीडेंट के समय बस में केवल दो बच्चे ही सवार थे, और दोनों सुरक्षित हैं।
बीच सड़क पर बस के पलट जाने से रास्ता जाम हो गया। वहीं वाहन बड़ी मुश्किल में बच कर या रास्ता बदल कर निकलते देखे गए। तुरंत लग गई भीड़..
एक्सिडेंट के तुरंत बाद क्षेत्र में भीड़ लग गई लोगों ने भी तुरंत बच्चों को बस से बाहर निकाला। साथ ही किसी ने इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी। जिसके तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, और ट्रक चालक को ट्रक सहित थाने ले गई। इसके अलावा बस चालक के भी बयान कराए जा रहे हैं।