scriptरिहर्सल में नहीं था ये सीन, ऑन स्टेज लिप-लॉक करने लगे एक्टर्स | scenes not in rehearsal, actors engaged in lip-locking on | Patrika News
भोपाल

रिहर्सल में नहीं था ये सीन, ऑन स्टेज लिप-लॉक करने लगे एक्टर्स

रवींद्र भवन में नाटक ‘जुगनू की जूलियट’ का मंचन, ऑन स्टेज ऐसे दृश्यों पर वरिष्ठ रंगकर्मियों ने जताई नाराजगी

भोपालApr 27, 2019 / 08:19 am

hitesh sharma

lip-locking

lip-locking

भोपाल। रवीन्द्र भवन में चल रहे 29वें इफ़्तेख़ार स्मृति नाट्य समारोह के तहत गुरुवार को बिशना चौहान द्वारा लिखित व वसीम अली निर्देशित नाटक ‘जुगनू की जूलियट’ का मंचन किया गया। नाटक की शुरुआत में पहला दृश्य शेक्सपीयर द्वारा लिखित मूल प्ले रोमियो-जूलियट का दिखाया गया।
जिसमें जूलियट अपने प्रेमी रोमियो के साथ भागने की योजना के तहत ज़हर पीकर मरने का नाटक करती है पर रोमियो उसे असल में मृत समझ अपनी जान ले लेता है। जब जूलियट जागती है तो रोमियो को मरा देख अपनी जान भी ले लेती है।
इस सीन के दौरान ऑन स्टेज रोमियो की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी, जूलियट की भूमिका निभा रही मृणाली पाण्डे के साथ विलाप के सीन के दौरान लिप-लॉक करते नजर आए। वहीं रोमियो के मरने के बाद जूलियट भी लिप-लॉक करते दिखी। रंगमंच में इस तरह के सींस को लेकर कला रसिकों और दर्शकों ने आपत्ति जताई। दर्शकों का कहना था कि प्यार के नाम पर फूहड़ता परोसना बिल्कुल सही नहीं है। प्यार बयां करने के और भी तरीके होते हैं।
lip-locking
इस पूरे मामले पर जब पत्रिका प्लस ने प्ले के डायरेक्टर वसीम अली ने बात की तो उन्होंने कहा कि यह सीन तो था ही नहीं ना ही रिहर्सल में, मैं खुद यह लिप-लॉक सीन देखकर हैरान रह गया। वहीं रोमियो की भूमिका निभा रहे एक्टर निशांत रघुवंशी ने कहा कि एक्टिंग और इमोशन के फ्लो में यह कैसे हो गया पता ही नहीं चला।
यह प्ले हम पहले भी कर चुके हैं लेकिन ऐसा लिप-लॉक का दृश्य नहीं था। मैं शो में यह सीन देखकर खुद हैरान रह गया। रोमियो-जूलियट की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी और मृणाली पाण्डे पहली बार मेरे साथ यह प्ले कर रहे थे। मैंने फेसबुक पर शो के लिए ऑडिशन का मैसेज दिया था, उसके माध्यम से वो इस प्ले में आए। हम तो बुंदेली कर रहे थे अगर इंग्लिश में रोमियो-जूलियट कर रह होते तो शायद लिप-लॉक सीन भी होता।
वसीम खान, डायरेक्टर
एक एक्टर होने के नाते मैं खुलापन बिल्कुल भी पसंद नहीं करता हूं। ना संवाद में, ना हरकत में और ना ही कपड़ों में। रोमियो-जूलियट का प्यार दिखाने के और भी कई तरीके हैं। अगर राइटर ने यह लिखा है और निर्देशक ने यह किया है तो यह मेरी नजर में सरासर गलत है।
राजीव वर्मा, बॉलीवुड एक्टर व सीनियर थिएटर आर्टिस्ट
यह पहला मौका था जब मैं स्टेज पर कोई प्ले कर रहा था। पूरी रिहर्सल या प्ले में ऐसा कोई सीन तय नहीं हुआ था और ना ही हमने इसे ऑन स्टेज इम्प्रोवाइज किया। जब मैं स्टेज पर था तब एक्टिंग और इमोशन के फ्लो में ऐसा कब हो गया पता ही नहीं चला लेकिन यह लिप-लॉक सीन नहीं था। बस इस सीन में हम ज्यादा नजदीक थे। मैं खुद भी रंगमंच में इस तरह के सींस को फेवर नहीं करता हूं।
निशांत रघुवंशी, रोमियो की भूमिका निभाने वाले एक्टर
वैसे मैंने प्ले में यह सीन नहीं लिखा है। डायरेक्टर ने रोमियो-जूलियट से यह दृश्य लिया है। मेरा मानना है कि अपनी प्रेमिका को लिप-लॉक करना वल्गर नहीं है। इस दृश्य में बिल्कुल भी बुराई नहीं है, रंगमंच में खुलापन होना गलत नहीं है। मुझे तो इस दृश्य में बिल्कुल भी अश्लीलता नहीं लगी।
बिशना चौहान, जुगनू की जूलियट की राइटर
lip-locking
मंच पर दिखाई बुंदेलखंडी जुगनू और जुलियट की प्रेम कहानी

इस नाटक में एक किरदार जुगनू जो कि काफी साल बाद शहर से गांव लौटता है और चांदनी यानी जूलियट से प्रेम कर बैठता है। जूलियट के भाई को जब पता चलता है कि उसकी बहन जुगनू से प्यार करती है तो इस बार वह षड्यंत्र का रचता है। उन दोनों को यह बात पता चल जाती है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। तब प्रेमी जोड़ा आत्महत्या कर अमर हो जाता है। नाटक बुंदेली शैली में मंचित हुआ।

Hindi News / Bhopal / रिहर्सल में नहीं था ये सीन, ऑन स्टेज लिप-लॉक करने लगे एक्टर्स

ट्रेंडिंग वीडियो