सौरभ के दफ्तर के ठिकानों के आसपास के लोगों ने पत्रिका को बताया कि इस गाड़ी को सौरभ ही इस्तेमाल करता और इस गाड़ी को अपने दफ्तर के सामने खड़ी करने के बजाय पड़ोस के दूसरे या तीसरे घर के सामने खड़ा करता। वह परिवहन की काली कमाई गाड़ी में ही साथ लेकर घूमता था।
लोकायुक्त सर्चिंग में 250 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों की रजिस्ट्री जब्त की है। ये रजिस्ट्री सौरभ ने पत्नी, मां, साली और दोस्तों के नाम से करा रखी है, जो 100 करोड़ पार तक जा सकती है। एक हैरान कर देने वाला तथ्य लोकायुक्त की जांच में यह भी सामने आया है कि उसके पास कोई बैंक लॉकर नहीं था।
मां सहित पांच को जारी किया समन
लोकायुक्त मामले में पूछताछ तेज करने वाली है, जिसे लेकर सौरभ शर्मा सहित पांच लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। इसमें आरोपी सौरभ शर्मा की पत्नी दिव्या, मां के साथ सहयोगी शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौड़ भी शामिल हंै। साथ ही चेतन के नाम से मिली गाड़ी से मिले सोना और नकदी की जानकारी आयकर विभाग से मांगी है।
4 एजेंसियों ने शुरू की सर्चिंग, जल्द हो सकती है सौरभ की गिरफ्तारी
बता दें कि सौरभ शर्मा के इस मामले में राज्य से लेकर केंद्र तक 4 जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं। एजेंसियों ने सौरभ की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल उन्हें समन जारी किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही सौरभ की गिरफ्तारी हो सकती है।
पत्नी-साली और मां के नाम पर ठिकाने लगाई काली कमाई
आरोपित सौरभ के पिता डॉ. आरके शर्मा डॉटर थे। उनकी 2015 में मृत्यु के बाद सौरभ को परिवहन विभाग में आरक्षक पद पर अनुंकपा नियुक्ति मिली। सौरभ कई चेकपोस्ट में तैनात रहा। सौरभ ने जून 2023 में वीआरएस लिया। 9 साल में भ्रष्टाचार की अकूत संपत्ति को पत्नी दिव्या, मां, साली और अन्य रिश्तेदारों सहित अपने दोस्तों के पास ठिकाने लगाता। उसने करोड़ों की बेनामी संपत्ति खरीदने, होटल और भोपाल में स्कूल में भी खपाया था। सौरभ का एक भाई रायपुर में ईओडब्ल्यू में पदस्थ है। उसे अभी किसी भी प्रकार का समन जारी नहीं किया।
अब एसआइटी करेगी पूरे मामले की जांच
सौरभ के ठिकानों से मिली काली कमाई कहां-कहां से आई और इसके पीछे कौन- कौन किरदार शामिल है। इसकी जांच करने के लिए लोकायुक्त ने तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। इसकी जिम्मेदारी डीएसपी वीरेंद्र सिंह को दी है। उनके साथ जांच समिति में दो और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो पूरे मामले की जांच करेंगे।
सभी ठिकानों पर सर्चिंग पूरी
सौरभ के ठिकानों पर सर्चिंग पूरी हो गई है। सभी दस्तावेज सील हैं। डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम जांच करेगी। चेतन की गाड़ी से मिले सोने-कैश की जानकारी के लिए आयकर को पत्र लिखा है। -जयदीप प्रसाद, एडीजी लोकायुक्त
सीएम की दो टूक जो भी कार्रवाई करनी पड़े करेंगे
सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार बनने के बाद से लगातार बड़े निर्णय ले रहे, कई दृष्टि में कठोर रहे। टोल बैरियरों में कई तरह की शिकायतें मिली थी, इन पर वसूली भी होती थी, जिसे हमारी सरकार ने बंद कराया। जहां भी कार्रवाई करने की जरूरत पड़े, सरकार लगातार आगे भी कार्रवाई करेगी। पीएम के नेतृत्व में देश और प्रदेश सुशासन के क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। सरकार जनकल्याण अभियान व पर्व के जरिए लोगों तक पहुंच रही है। समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।