महिला अंडर 19 विश्वकप में सौम्या ने यादगार प्रदर्शन किया था। विश्वकप के फाइनल में उन्होंने ही विजयी शाट लगाया था। हाल ही में अंडर 23 हाई परफॉर्मेंस कैम्प में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया जिसके बलबूते एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता में टीम इंडिया की उपकप्तान बनाया गया। सौम्या ने नेशनल क्रिकेट अकादमी की इस केंप में प्रदर्शन के आधार
इंडिया ए टीम में स्थान बनाया।
टीम इंडिया हांगकांग से खेलेगी जबकि 15 जून को दूसरे मैच में थाईलैंड तथा 17 जून को तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी- एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता हांगकांग में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 12 जून से प्रारंभ होगी। इंडिया का पहला मैच 13 जून को होगा। इस दिन टीम इंडिया हांगकांग से खेलेगी जबकि 15 जून को दूसरे मैच में थाईलैंड तथा 17 जून को तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
सौम्या ने शुरुआत में लड़कों के साथ प्रेक्टिस की- सौम्या की मां भारती तिवारी और पिता मनीष तिवारी ने भी उन्हें एशिया कप में चुने जाने और उपकप्तान बनाने पर खुशी जताई है। गौरतलब है कि सौम्या ने शुरुआत में लड़कों के साथ प्रेक्टिस की। वे ऐसे चौके—छक्के उड़ातीं कि लड़के उन्हें बॉलिंग करने से कतराने लगे थे।