भोपाल

बॉलिंग करने में घबराते लड़के, अब एशिया कप में चौके-छक्के बरसाएगी भोपाल की सौम्या तिवारी

इंडिया टीम की उपकप्तानी करेंगी क्रिकेटर सौम्या तिवारी, एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में चुनी गईं

भोपालJun 03, 2023 / 07:49 am

deepak deewan

इंडिया टीम की उपकप्तानी करेंगी क्रिकेटर सौम्या तिवारी

भोपाल। एमपी की क्रिकेटर सौम्या तिवारी को एक और उपलब्धि मिली है। सौम्या को एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए चुना गया है और उन्हें इंडिया ए की उपकप्तानी भी दी गई है। उनकी प्रतिभा और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने यह मौका दिया है। सौम्या की इस उपलब्धि पर भोपाल में जोरदार जश्न मनाया गया। ओल्‍ड कैंपियन में आतिशबाज़ी कर मिठाइयां बांटी गई। सौम्या तिवारी ऐसे चौके—छक्के लगाती हैं कि यहां उन्हें बॉलिंग करने में लड़के भी घबराते हैं।

महिला अंडर 19 विश्वकप में सौम्या ने यादगार प्रदर्शन किया था। विश्वकप के फाइनल में उन्होंने ही विजयी शाट लगाया था। हाल ही में अंडर 23 हाई परफॉर्मेंस कैम्प में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन किया जिसके बलबूते एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता में टीम इंडिया की उपकप्तान बनाया गया। सौम्या ने नेशनल क्रिकेट अकादमी की इस केंप में प्रदर्शन के आधार
इंडिया ए टीम में स्थान बनाया।

टीम इंडिया हांगकांग से खेलेगी जबकि 15 जून को दूसरे मैच में थाईलैंड तथा 17 जून को तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी- एसीसी इमर्जिंग वुमेन एशिया कप प्रतियोगिता हांगकांग में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता 12 जून से प्रारंभ होगी। इंडिया का पहला मैच 13 जून को होगा। इस दिन टीम इंडिया हांगकांग से खेलेगी जबकि 15 जून को दूसरे मैच में थाईलैंड तथा 17 जून को तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

सौम्या ने शुरुआत में लड़कों के साथ प्रेक्टिस की- सौम्या की मां भारती तिवारी और पिता मनीष तिवारी ने भी उन्हें एशिया कप में चुने जाने और उपकप्तान बनाने पर खुशी जताई है। गौरतलब है कि सौम्या ने शुरुआत में लड़कों के साथ प्रेक्टिस की। वे ऐसे चौके—छक्के उड़ातीं कि लड़के उन्हें बॉलिंग करने से कतराने लगे थे।

Hindi News / Bhopal / बॉलिंग करने में घबराते लड़के, अब एशिया कप में चौके-छक्के बरसाएगी भोपाल की सौम्या तिवारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.