scriptSatta Bazar : पहले सट्टा बाजार ने बढ़ाई टेंशन, फिर एग्जिट पोल ने दी राहत, जानिए किसकी भविष्यवाणी होगी सटीक | Satta Bazar and Exit Poll 2024 whose Prediction will be accurate in lok sabha election 2024 results | Patrika News
भोपाल

Satta Bazar : पहले सट्टा बाजार ने बढ़ाई टेंशन, फिर एग्जिट पोल ने दी राहत, जानिए किसकी भविष्यवाणी होगी सटीक

exit poll 2024 mp: पहले सट्टा बाजार ने आंकड़े जारी किए, अब एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं। अब दिलचस्प होगा कि सट्टा बाजार की भविष्यवाणी सही साबित होती है या एग्जिट पोल के आंकड़े…।

भोपालJun 03, 2024 / 01:30 pm

Himanshu Singh

exit poll 2024
MP exit poll 2024 : देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) खत्म हो चुके हैं। अब अलग-अलग संस्थानों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए है। एग्जिट पोल में बीजेपी मध्यप्रदेश में कांग्रेस से ज्यादा सीटें लाती दिख रही है। ऐसा ही कुछ फलौदी सट्टा बाजार और इंदौर सट्टा बाजार के अनुमान में भी था, लेकिन एग्जिट पोल के सर्वे के आधार पर कांग्रेस को कई सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है। वहीं इंदौर सट्टा बाजार के कांग्रेस को एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया था।

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल


अलग-अलग मीडिया संस्थानों के अलग-अलग सर्वे हैं। उसी के आधार किसी सर्वे में सीटें बढ़ रही तो किसी सर्वे में बढ़ रही हैं। ABP C वोटर के सर्वे के आधार पर मध्यप्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें तो कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलती नजर आ रहीं हैं। न्यूज 24 के टुडेज चाणक्य के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 27-29 तो कांग्रेस 0-2 सीटें ला सकती है। जी न्यूज बीजेपी को 29 सीटें दे रहा है। न्यूज 18 के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 28-29 सीटें तो कांग्रेस 1-3 सीटें मध्यप्रदेश में जीतती नजर आ रही है।
Indore Satta Bazar : सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, इन सीटों पर हो सकता है बड़ा उलटफेर

सट्टा बाजार ने भी लगाया अनुमान


इंदौर सट्टा बाजार (Indore Satta Bazar) के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को एमपी में 26 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 2-3 मिलती नजर आ रही हैं। बता दें कि, मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटें है। इधर, फलौदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) के मुताबिक, कांग्रेस को मध्यप्रदेश में 6-7 सीटें मिलने जा रही हैं। इनमें से छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन करने का अनुमान जताया है। वहीं बीजेपी को 22-23 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

अब किसकी झोली में कितनी सीटें जाती हैं। ये तो 4 जून को लोकसभा 2024 को नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा।

Hindi News / Bhopal / Satta Bazar : पहले सट्टा बाजार ने बढ़ाई टेंशन, फिर एग्जिट पोल ने दी राहत, जानिए किसकी भविष्यवाणी होगी सटीक

ट्रेंडिंग वीडियो