शहडोल के पास के गांव में देर रात पुलिस अधिकारी के दो बेटों ने एक घर पर हमला बोल दिया। अफसर के बेटों और उनके एक दोस्त ने किसान शहबाज खान के साथ परिजनों को भी मारा। शराब पीकर नशे में चूर होकर तीनों आरोपियों ने यह हमला किया। अधिकारी के बेटे कार में सवार होकर आए थे।
यह भी पढ़ें :कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर डाल दिया दुष्कर्म का वीडियो, मच गया बवाल मेढ़की के पास पाली के शहबाज खान ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वतन प्रताप सिंह, मोनू सिंह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह और गोलू बर्मन ने रात करीब डेढ़ बजे मेरे घर का दरवाजा खटखटाया। बाहर निकलते ही तीनों ने मुझे मारना शुरू कर दिया। बचाने आई पत्नी और पिता के साथ भी मारपीट की। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर बीएनएस की धारा 296,115,(2),(3),(5) के तहत केस दर्ज कर लिया।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – मानसिंह लापता कांड में एफआईआर दर्ज, एमपी के केबिनेट मंत्री का भी जिक्र पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस में किस बड़े नेता का पत्ता कटा! भोपाल में फिर डेरा डालकर बैठ गए कमलनाथ
बता दें कि आरोपियों वतन प्रताप सिंह और मोनू सिंह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह के पिता महेन्द्र सिंह पुलिस अधिकारी हैं।
वे वर्तमान में सतना में सीएसपी हैं। वह शहडोल जिले के बुढ़ार के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं।
बता दें कि आरोपियों वतन प्रताप सिंह और मोनू सिंह उर्फ़ बृजेन्द्र प्रताप सिंह के पिता महेन्द्र सिंह पुलिस अधिकारी हैं।
वे वर्तमान में सतना में सीएसपी हैं। वह शहडोल जिले के बुढ़ार के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं।