भोपाल

MP के ऐसे सरपंच जाे आज भी पिता के साथ हाट बाजार में लगाते हैं सब्जी की दुकान

– औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत तामोट के सरपंच कपिल मेहरा ने नहीं छोड़ा अपने व्यवसाय को
– पिता के साथ लगाते हैं दुकान

भोपालAug 30, 2022 / 02:11 pm

दीपेश तिवारी

दीपक नागर@औबेदुल्लागंज/भोपाल

मप्र के औबेदुल्लागंज की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत तामोट के सरपंच बने कपिल मेहरा आज भी सब्जी की दुकान लगाते हैं। यहां से काम खत्म करने के बाद वे गांव विकास के लिए देर रात पंचायत भवन में बैठकर लोगों के साथ चर्चा करते हैं।

कपिल बताते हैं कि उनके परिवार का मुख्य व्यवसाय हाट-बाजार में सब्जी बेचना है। वे अपने पिता के साथ वर्षों से हर गुरुवार को औबेदुल्लागंज में लगने वाले हाट-बाजार में सब्जी की दुकान लगाते चले आ रहे हैं। सरपंच बनने के बाद भी कपिल ने हाट-बाजार में सब्जी बेचना नहीं छोड़ा। कपिल बताते हैं कि अब व्यस्तता ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन वे दोनों जगह काम कर अपना दायित्व पूरी तरह निभा रहे हैं।

…यह हमारी रोजी-रोटी
गुरुवार को शाम सात बजे सरपंच कपिल मेहरा सब्जी की दुकान पर बैठे थे। उन्होंने बताया कि गांव वालों ने उन पर विश्वास कर सरपंच बनाया है। कपिल के साथ उनके पिता भी सब्जी की दुकान पर थे। रात को जब दुकान का काम खत्म हो गया तो कपिल मेहरा यहां से सीधे पंचायत भवन पहुंचे और वहां बैठकर प्रधानमंत्री आवास योजना की फाइल देखी और गांव में पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कराई। ताकि गरीब लोगों को तत्काल प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाया जा सके।

पेशा और जनप्रतिनिधि!
जनसेवा और पेशेगत सेवा का अनुपम उदाहरण पेश किया है सरपंच ने। अमूमन ऐसा बहुत कम होता है कि राजनीतिक पद मिलने के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि अपने मूल पेशे से भी जुड़ा रहे। लोकतंत्र की प्राथमिक इकाई से जुड़े प्रतिनिधि हों या फिर सांसद या विधायक जीतते ही उनके हावभाव बदल जाते हैं।

जनसेवक की जगह उनका बर्ताव किसी क्षत्रप की तरह हो जाता है। राजधानी भोपाल की ग्राम पंचायतों के 17 पूर्व पंच सरपंचों पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। केंद्र और राज्य सरकार से गांवों के विकास के लिए मिले फंड में इन्होंने गोलमाल किया। भ्रष्टाचार के मूल में पद, प्रतिष्ठा की गरिमा को बनाए रखने के लिए अनैतिक तरीके से धन कमाना था।

सरपंच का अपने काम धंधे के साथ जनसेवा से जुडऩा यह संदेश देता है कि निजी और पारिवारिक खर्चों के लिए अपने मूल पेशे से जुड़े रहना जरूरी है। उम्मीद है अन्य नेता भी इनसे सीख लेंगे।

Hindi News / Bhopal / MP के ऐसे सरपंच जाे आज भी पिता के साथ हाट बाजार में लगाते हैं सब्जी की दुकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.