तीन महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर 90 दिनों के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भर्तियां की जा रही हैं। यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर के रूप में की जाएगी। जारी नोटिफिकेशन के आधार पर अनारक्षित श्रेणी में 151, एससी के लिए 90, एसटी के लिए 421, ओबीसी के लिए 151 और ईडब्लयूएस के लिए 82 पद निर्धारित किए गए हैं। इन सभी लोगों की नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है। इस नौकरी को पाने लिए आपके पास मेडिकल की डिग्री होना अनिवार्य है।
एमपीपीएसी 2024 मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी
राज्य सेवा आयोग के द्वारा दूसरे एग्जाम के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी किया गया है। यह परीक्षा 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी की जा चुकी है।