भोपाल

अब मोदी सरकार लाई है 12वीं पास के लिए 9 हजार वैकेंसी, 1 जून से करें आवेदन

12वीं पास करने वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका,1 जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया…

भोपालMay 19, 2018 / 03:36 pm

दीपेश तिवारी

12वीं पास करने वालों के लिए सरकारी नौकरी का मौका,1 जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

भोपाल। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल इंडियन रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल में करीब 09 हजार वैकेंसी निकलने जा रहीं हैं। जिसमें 12वीं पास अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार इंडियन रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में कॉन्‍स्‍टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत करीब 09 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर के पद भी शामिल हैं। नियुक्ति के योग्‍य उम्‍मीदवार 1 जून, 2018 से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है। इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्‍वीकार किए जाएंगे।

जरूरी बातें जिनका खास ध्यान रखें:
1. योग्‍यता: किसी भी स्‍ट्रीम से बारहवीं पास कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं।
2. आयु सीमा: आवेदक की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष तक हो सकती है।
3. चयन की प्रक्रिया: आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा।
4. आवेदन शुरू होने की तारीख : 1 जून, 2018
5. आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून, 2018
यहां देखें …
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने रेलवे के अलग-अलग जोन में मेल और फीमेल कांस्टेबल (Constable Recruitment 2018 RPF) और (RPSF) के लिए आवेदन (RPF/ RPSF Recruitment 2018 ) आमंत्रित किए हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें: RRB

या अभ्यर्थी इस वेबसाइट http://constable.rpfonlinereg.org पर 1 जून से आवेदन कर सकेंगे। अधिसूचना (Employment Notice number constable/RPF 01/2018) जारी की गई है।

आवेदन प्रक्रिया 1 जून 10 बजे से शुरू होगी और 30 जून को खत्म होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 9000 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें से 4403 मेल और 4216 फीमेल के पद हैं। आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाएगा।
इसके लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में प्राप्‍त अंकों के आधार पर छात्रों को फिजिकल फिटनेस टेस्‍ट के लिए शॉर्टलिस्‍ट किया जाएगा।

इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 वर्ष तक हो सकती है। कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए अभ्यर्थी के पास एसएसएलसी/ मैट्रिक की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन की आखिरी तिथि 30 जून है। भर्ती के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट सितंबर या अक्टूबर में आयोजित होगा।

Hindi News / Bhopal / अब मोदी सरकार लाई है 12वीं पास के लिए 9 हजार वैकेंसी, 1 जून से करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.