भोपाल

वीआईपी के लिए नियम दरकिनार, बैन के बाद भी खजराना में गर्भगृह में गईं सारा अली खान

गणेश मंदिर में गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित है

भोपालJun 25, 2023 / 02:50 pm

deepak deewan

गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित है

भोपाल. मंदिरों में वीआईपी कल्चर का कितना भी विरोध करें, यह बढ़ता ही जा रहा है। वीआईपी के लिए मानो कोई नियम कानून लागू ही नहीं होता। ताजा मामला एक्ट्रेस सारा अली खान का है जोकि इंदौर के विख्यात खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में जा पहुंची जबकि आम भक्तों का अंदर जाना प्रतिबंधित है। शनिवार को हुई इस घटना का विरोध शुरू हो गया है। यहां तक कि कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है।
एक्ट्रेस सारा अली खान इंदौर आई और शाम को खजराना गणेश मंदिर पहुंची। उन्होंने गर्भगृह में जाकर गणेशजी का अभिषेक किया। खास बात यह है कि खजराना मंदिर में कोरोना काल से ही आम श्रद्धालुओं का गर्भगृह में जाना प्रतिबंधित है। भक्तों को बाहर से ही गणेशजी के दर्शन कराए जा रहे हैं। ऐसे में सारा के गर्भगृह में जाकर पूजन करने का विरोध हो रहा है।
लोगों का कहना है कि फिल्मी सितारों और वीआईपी को बैन के बावजूद अंदर एंट्री दी जा रही है। कांग्रेस ने भी इसपर विरोध जताया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है कि मंदिरों में वीआईपी कल्चर बढ़ रहा है। जब सारा को एंट्री दी गई तो आम श्रद्धालुओं के लिए भी गर्भगृह खोला जाना चाहिए। इसके लिए कांग्रेस आंदोलन करेगी।
बाबा महाकाल के भी दर्शन करने पहुंचीं सारा
सारा अली खान ने उज्जैन जाकर महाकाल के भी दर्शन किए। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान चौथी बार उज्जैन आईं। सारा शूटिंग के सिलसिले में इंदौर आईं थीं और शनिवार शाम को वे दर्शन करने उज्जैन पहुंच गईं। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में आधे घंटे तक शिव जाप किया और ध्यान लगाया। संध्या आरती में नंदी हॉल में बैठकर बाबा का आशीर्वाद लिया।

Hindi News / Bhopal / वीआईपी के लिए नियम दरकिनार, बैन के बाद भी खजराना में गर्भगृह में गईं सारा अली खान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.