गुरुवार को मंत्रालय में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि भोपाल में हरे भरे पौधों से व्यापक पौधा रोपण होगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर 6 जुलाई को एक दिन में 12 लाख पौधे रोपे जाएंगे। जन-जन को इस विशेष पौधारोपण अभियान से जोड़ा जाएगा। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का पूरे प्रदेश में क्रियान्वयन हो रहा है। उसी के तहत राजधानी में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- 5वां नेशनल वाटर अवार्ड : देश के इन दो शहरों को पछाड़कर इंदौर बना नंबर 1
जन भागीदारी से संपन्न होगा कार्यक्रम
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक स्थान पर विशाल जन भागीदारी वाला कार्यक्रम भी रखने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि पौधा रोपण की बारीकी से तैयारियां की जाएं। बैठक में भोपाल से नाता रखने वाले तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री और विधायक कृष्णा गौर, भोपाल की महापौर मालती राय, रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी और विष्णु खत्री शामिल हुए थे। यह भी पढ़ें- जिला अस्पताल की बदहाली, PICU में भी बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च की रोशनी में चल रहा इलाज, Video