पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन करते हुए संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का भी एक बयान सामने आया है। तिवारी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कुंभ में मुसलमानों की दुकान को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। यही नहीं, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘क्या मुझे इज्तिमा में दुकानें मिल सकती हैं ? नहीं मिल सकतीं। यानी जब वो अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं तो हम अपने धर्म के प्रति कट्टरता क्यों न दिखाएं।’
यह भी पढ़ें- Cold Weather Update : ठंड के लिए अभी करना होगा इतना इंतजार, एमपी के इस शहर में तेजी से लुढ़का पारा पंडित शास्त्री के इस बयान पर शुरु हुआ चर्चाओं का दौर
आपको बता दें कि, हालही में बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभ मेले को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि, ‘कुंभ में मुसलमान को दुकान नहीं देना चाहिए। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम.. कुंभ हिंदुओं का सबसे बड़ा और पवित्र मेला है। वहां मुसलमानों का क्या काम। वैसे भी कुछ विधर्मी लोगों द्वारा हिंदुओं के पूजा-पाठ की सामग्री को दूषित करने के कई मामले सामने आ चुके हैं।’