भोपाल

30 हजार की सैलरी वाली सब इंजीनियर के पास 5 करोड़ की संपत्ति

-मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड की बर्खास्त संविदा एई हेमा मीणा पर लोकायुक्त जांच में नए खुलासे

भोपालJun 08, 2023 / 09:54 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. लोकायुक्त टीम के छापे में धनकुबेर निकली मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की बर्खास्त संविदा सब इंजीनियर हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित फार्म हाउस का वैल्युशन पीडब्ल्यूडी की टीम ने पूरा कर लिया है। डेढ़ एकड़ में फैले इस फार्म हाउस की कीमत 3.50 करोड़ रुपए आंकी गई है, वहीं यहां मिले सामान की कीमत 1.50 करोड़ से अधिक है। हालांकि फार्म हाउस पर मिले देशी-विदेशी नस्ल के 60 से अधिक डॉग्स और इतनी ही गायों की कीमत का आकलन करने वाली पशुपालन विभाग की टीम ने रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

फार्म हाउस में लगी थी 30 लाख की टीवी
बता दें कि 11 मई को लोकायुक्त टीम ने मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम की संविदा सब इंजीनियर हेमा मीणा के बिलखिरिया स्थित फार्म हाउस पर छापामार कार्रवाई की थी। इस फार्म हाउस की जमीन हेमा ने अपने पिता के नाम पर दर्ज करा रखी थी। यहां से 30 लाख का एडवांस एलईडी टीवी के अलावा कई कृषि यंत्र और वाहन मिले थे। इसके साथ ही विदेशी नश्ल के 60 से ज्यादा डॉग्स और इतनी ही गाय भी फॉर्म हाउस में मिली थीं।

 

यह भी पढ़ें

मास्साब ने तोड़ी मर्यादा ! लेडी डांसर को गोद में उठाया, देखें वीडियो



जर्नादन सिंह के खिलाफ लोकायुक्त में दो जांच
लोकायुक्त टीम इस मामले के साथ ही मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड के निलंबित प्रभारी परियोजना यंत्री सागर संभाग के खिलाफ दो मामलों की जांच कर रही है। बता दें, जनार्दन सिंह की विशेष कृपा के चलते हेमा मीणा ने करोड़ों की संपत्ति बनाई थी। जर्नादन सिंह का बिलखिरिया स्थित फार्म हाउस पर आना जाना था। यहां से मिले सीसीटीवी फुटेज में इसकी पुष्टि की बात कही जा रही है।

 

यह भी पढ़ें

IPS पुरुषोत्तम शर्मा ने मांगा VRS, पत्नी को पीटते वीडियो हुआ था वायरल



बैंक खातों से ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी नहीं मिली
हेमा मीणा के तीन बैंक खातों की जानकारी लोकायुक्त टीम को मिली थी, इनकी डिटेल बैंकों से मिली है। इसमें राशि के ट्रांजेक्शन की जानकारी तो है, पर ये अधूरी है। इसमें राशि के सोर्स का पता नहीं चल सका है। सूत्रों के मुताबिक बैंक के जरिये बड़ी राशि का ट्रांजेक्शन कम ही किया गया है। वहीं काली कमाई को इन्फ्रास्ट्रक्चर और जमीनों में इन्वेस्ट किया गया। छापे के दौरान भी फार्म हाउस से महज 70 हजार रुपए और हेमा मीणा के पैतृक निवास रायसेन जिले के चपना गांव के घर से 2.50 लाख रुपए नकद मिले थे।

 

यह भी पढ़ें

12 साल लिव इन में रहे प्रेमी ने खोला प्रेमिका की करोड़ों की काली कमाई का राज



दो जिलों में मिली करोड़ों की जमीन और वेयरहाउस
हेमा मीणा और जर्नादन सिंह और इनके परिजनों के नाम पर विदिशा और रायसेन जिले में दस जमीनों के दस्तावेज मिले हैं। विदिशा के देवराजपुर में 40 एकड़ से अधिक तो रायसेन के सेमरा, बिल्लौरी और कांछीखानाखेड़ा गांव में 15 एकड़ का रकबा मिला है। इसके अलावा जमीनों के अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। इन जमीनों पर वेयरहाउस समेत पॉलीहाउस का निर्माण किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक जमीनों में कई और अधिकारियों की काली कमाई लगाई गई है। लोकायुक्त टीम हर एंगल की बारीकी से जांच कर रही है।

देखें वीडियो- मास्साब ने तोड़ी मर्यादा, लेडी डांसर को गोद में उठाकर नाचे

Hindi News / Bhopal / 30 हजार की सैलरी वाली सब इंजीनियर के पास 5 करोड़ की संपत्ति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.