मध्यप्रदेश की सरजमीं पर जन्म लिए इन कलाकारों का राज लोगों के दिलों पर रहता है। अपने बीच से निकले इन बी टाउन के सेलिब्रिटीस के बारे में जानकर आपको मजा आ जाएगा। तो चलिए जानते है मध्यप्रदेश के कला की चाशनी में डूबे इन कलाकारों के बारे में……..
सलमान खान
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं है। देश का बच्चा-बूढा हर कोई उनके फिल्मों का फैन है। मैंने प्यार किया, दबंग, टाइगर जिंदा है जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सलमान खान का बचपन मध्यप्रदेश की गलियों में बीता है। इनका जन्म प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हुआ है। इनकी प्राथमिक एडुकेशन इंदौर के द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल से हुई है और आगे की पढ़ाई के लिए सलमान और उनके बड़े भाई अरबाज को ग्वालियर सिंधिया स्कूल में भेजा गया था। ये अक्सर अपने परिवार से मिलने यहां आते रहते है।लता मंगेशकर
सुरों की कोकिला नाम से मशहूर लता मंगेशकर की आवाज के जादु ने लाखों-करोड़ों संगीत प्रेमियों को मदहोश किया है। मृत्यु के बाद भी इनकी लेजेंड्री आवाज लोगों के जहन में बरकरार है। इनका जन्म भी इंदौर में हुआ था। 28 सितंबर, 1929 को इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था। सात साल की उम्र तक लता मंगेशकर अपने परिवार के साथ यहीं रही। ये भी पढ़ें – Madhya Pradesh Tribes: कभी पुरुष कर सकता था 7 शादियां, जनजातियों की अनोखी परम्पराएं करती हैं आकर्षित