भोपाल

मध्यप्रदेश में सिंधिया के नाम पर बगावत, कमलनाथ के ‘सज्जन’ ने उठाई आवाज, कहा- प्रियंका बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर भी लग चुके हैं।
सिंधिया के समर्थन में कई मंत्री कर चुके हैं मांग।

भोपालJul 09, 2019 / 02:51 pm

Pawan Tiwari

मध्यप्रदेश में सिंधिया के नाम पर बगावत, कमलनाथ के ‘सज्जन’ ने उठाई आवाज, कहा- प्रियंका बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

भोपाल. राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसका फैसला कांग्रेस वर्किंग कमेटी को करना है। इन सबके बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का नेतृत्व युवाओं को मिलना चाहिए। कैप्टन अमरिंदर के इस ट्वीट के बाद से राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मध्यप्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम कांग्रेस अध्यक्ष बनने की रेस में है। बात अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की करें तो प्रदेश में एक तरफ जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का जहां कई मंत्री समर्थन कर रहे हैं तो अब विरोध भी शुरू हो गया है।

कमल नाथ के आधे मंत्री सपोर्ट में तो कुछ विरोध में
मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम के बीच कहा है कि राहुल गांधी के बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी को बनना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन को बनाया जाना चाहिए। सज्जन सिंह वर्मा के इस बयान के बाद से ही मध्यप्रदेश में एक बार फिर से गुटबाजी सामने आने लगी है।
 

 

 

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग


मंत्रियों की आपत्ति के बाद हटे पोस्टर
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर सिंधिया के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में राहुल गांधी से अपील की गई थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय नेतृत्व सौंपा जाए लेकिन बाद में कई मंत्रियों की आपत्ति के बाद पोस्टर हटा दिए गए थे। कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि कार्यकर्ताओं ने अति उत्साह में पोस्टर लगाए हैं।
कई मंत्री समर्थन में
कमल नाथ ( Kamal Nath ) सरकार में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि सिंधिया के अध्यक्ष बनने से कांग्रेस को नई ऊर्जा और जोश का संचार होगा। यदि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इस पद के लिए दूसरा योग्य नाम सिंधिया का ही है। ऐसे में पार्टी को ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए। प्रद्युमन सिंह तोमर मध्यप्रदेश सरकार में खाद्य मंत्री हैं। वहीं, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा- अध्यक्ष तो युवा को ही बनना चाहिए हालांकि अंतिम फैसला दिल्ली में पार्टी संगठन को ही करना है। सिंधिया समर्थक एक और मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा सिंधिया के पास अनुभव है। युवाओं की फौज है और वो खुद युवा है। बता दें कि महेन्द्र सिंह सिसोदिया मध्यप्रदेश में श्रम मंत्री हैं।
 

इसे भी पढ़ें- बैरंग लौट गईं मंत्री साहिबा! मंत्री इमरती देवी ने दिखाई धौंस तो डॉक्टर बोला- चाचा मेरे विधायक हैं

 

दिग्विजय समर्थक मंत्री ने भी किया था समर्थन
दिग्विजय सिंह खेमे के माने जाने वाले वाले प्रदेश के सहकारिता मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंग सिंह सिंधिया को कांग्रेस को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की मांग का समर्थन कर चुके हैं। गोविंद सिंह ने कहा था कि अगर सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाता है को संगठन में मजबूती आएगी।
 

इन मंत्रियों ने भी किया था समर्थन
ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार लोकसभा चुनाव हार गए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की हार के बाद से उनके समर्थक मंत्रियों ने उन्हें कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग की थी। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा था कि महाराज को अब मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप देनी चाहिए। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश में महाराज भी कहा जाता है।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश में सिंधिया के नाम पर बगावत, कमलनाथ के ‘सज्जन’ ने उठाई आवाज, कहा- प्रियंका बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.