scriptसाईं बाबा कंट्रोवर्सी: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी | Sai Baba Controversy Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri apologize | Patrika News
भोपाल

साईं बाबा कंट्रोवर्सी: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर लिखा किसी को ठेस पहुंची तो हमें खेद है…

भोपालApr 05, 2023 / 07:10 pm

Shailendra Sharma

pandit_dheerendra_krishna_shashtri.jpg
भोपाल. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा को लेकर दिए गए अपने बयान पर कंट्रोवर्सी होने के बाद माफी मांग ली है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट कर माफी मांगी है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो उसका उन्हें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है। बता दें कि साईं बाबा को लेकर दिए गए बयान के बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर मुंबई में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
साईं बाबा के बयान पर मांगी माफी
साईं बाबा को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगते हुए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा है ‘मेरा हमेशा संतों के प्रति महापुरुषों के प्रति सम्मान है और रहेगा मैंने कोई एक कहावत बोली जो हम अपने संदर्भ में बोल रहे थे कि अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहें कि हम शंकराचार्य हैं तो ये कैसे हो सकता है…हमारे शंकराचार्य ने जो कहा वो हमने दोहराया कि साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते हैं और उनमें लोगों की निजी आस्था है अगर कोई व्यक्ति किसी संत गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है, हमारा इसमें कोई विरोध नहीं…हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है-बागेश्वर धाम सरकार ।
यह भी पढ़ें

साईं बाबा पर विवादित बयान देकर बढ़ी बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुसीबत, मुंबई में केस दर्ज



साईं बाबा को लेकर ये दिया था बयान
बता दें कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बीते दिनों जबलपुर के पनागर में श्रीमद्भागवत कथा के आखिरी दिन प्रबुद्ध जनों से संवाद करते वक्त साईं बाबा की पूजा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब मेमं कहा था कि कि हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवताओं का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य की बात मानना, प्रत्येक सनातनी का धर्म है, क्योंकि वो अपने धर्म के प्रधानमंत्री है। उन्होंने आगे कहा था कि कोई भी संत चाहे गोस्वामी तुलसीदास जी हो या सूरदास जी हों, ये संत हैं, महापुरुष हैं, युग पुरुष हैं, कल्प पुरुष हैं, लेकिन भगवान नहीं। हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा सकते, लेकिन कह सकते हैं कि साईं बाबा संत हो सकते हैं, फकीर हो सकते हैं.. भगवान नहीं हो सकते। आगे उन्होंने कहा था कि लोग इसको कंट्रोवर्सी में ले लेंगे, लेकिन बोलना भी बहुत जरुरी है कि गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता।

देखें वीडियो- साईं बाबा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बयान

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8jnwrz
//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / साईं बाबा कंट्रोवर्सी: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफी

ट्रेंडिंग वीडियो