सगाई करने के लिए शुभ दिन, ये हैं अभी 2019 में देवउठनी एकादशी से पहले के मुहूर्त
भोपाल। इस वर्ष यानि 2019 में देवउठनी एकादशी 8 नवंबर,शुक्रवार है। सनातन धर्म मानने वालों में मान्यता है कि चतुर्मास के दौरान भगवान विष्णु शयन में चले जाते हैं, जिसके चलते इस दौरान सभी शुभ कार्यों में रोक लग जाती है।
वहीं देवउठनी एकादशी के बाद से सभी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य फिर से आरंभ होने लगते हैं। आमतौर से देवउठनी एकादशी के बाद विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू होने लगते हैं। लेकिन सगाई ( engagement ) के मुहूर्त ( subh muhurat ) इस दौरान भी बनते रहते हैं।
ऐसे में यदि आप भी जल्द ही सगाई ( Sagai ) की सोच रहे हैं तो आज हम आपको सितंबर व अक्टूबर 2019 में बनने वाले सगाई के शुभ मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं।
शादी की तरह सगाई करने के लिए भी शुभ मुहूर्त ( engagement Dates subh muhurat 2019-20 ) की आवश्यकता होती है। माना जाता है, शुभ मुहूर्त में किया गया कार्य सफल होता है और उसमे कोई बाधा नहीं आती।
सितंबर 2019 सगाई शुभ मुहूर्त… सगाई शादी की सबसे प्रमुख रस्म में से एक मानी जाती है क्यूंकि इसी रस्म के बाद शादी की सभी रस्में शुरू होती है। हम आपको सितंबर 2019 के लिए सगाई मुहूर्त ( Marriage engagement of 2019-2020 ) दे रहे हैं, साथ ही आप वर-वधु की कुंडली दिखाकर किसी भी जानकार से भी सगाई मुहूर्त निकलवा सकते हैं।
अक्टूबर 2019 सगाई शुभ मुहूर्त अक्टूबर 2019 के लिए सगाई मुहूर्त जो आपको यहां बताएं जा रहे हैं, उन्हें आप वर-वधु की कुंडली दिखाकर किसी जानकार से भी सगाई मुहूर्त निकलवा सकते हैं।