scriptआज एमपी में सचिन पायलट का तूफानी दौरा, बड़े वोट बैंक पर साधेंगे निशाना | Sachin Pilot's roadshow in CM's 'home', Congress' roar will resonate in entire MP | Patrika News
भोपाल

आज एमपी में सचिन पायलट का तूफानी दौरा, बड़े वोट बैंक पर साधेंगे निशाना

चौथे चरण के मतदान के लिए वोटर्स को लुभाने सचिन पायलट का आज एमपी में भरेंगे हुंकार

भोपालApr 25, 2024 / 03:59 pm

Sanjana Kumar

sachin pilot
यहां सचिन पायलट एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव के गृहनगर और महाकाल नगरी उज्जैन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक के रूप में आ रहे हैं। सचिन पायलट कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगेंगे। इसके साथ ही सचिन पायलट मंदसौर और देवास लोकसभा क्षेत्र में भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
बता दें कि मालवांचल वही क्षेत्र है, जो पिछले 20 साल से बीजेपी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने एमपी की राजनीति में बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश को मालवांचल का मुख्यमंत्री दिया। वहीं इसी मालवांचल से प्रदेश को उपमुख्यमंत्री के रूप में जगदीश देवड़ा को चुना गया।

कांग्रेस का पूरा फोकस मालवांचल पर

राजनीतिक जानकारों की मानें तो तीन आदिवासी लोक सभा सीट वाले मालवांचल पर कांग्रेस का पूरा फोकस है। कांग्रेस इन लोक सभा सीट्स को लेकर उत्साहित भी है क्योंकि 2023 के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने खरगोन, धार और रतलाम जैसी सुरक्षित सीट्स पर ज्यादा सीटें जीतीं हैं। यही कारण है कि कांग्रेस को इन लोकसभा सभा चुनावों में मालवांचल से जीत की पूरी उम्मीद नजर रही है।

13 मई को होंगे मतदान, आदिवासी, ओबीसी को साधने की कोशिश

मालवांचल गुर्जर और आदिवासी बहुल क्षेत्र है, सचिन पायलट इन्हीं वर्गों को साधकर बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि मालवांचल में धार, झाबुआ, रतलाम, देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, सीहोर, शाजापुर, रायसेन, राजगढ़ तथा विदिशा जिले आते हैं। जबकि यहां देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा में चौथे चरण के मतदान 13 मई 2024 को होंगे।

एमपी में सचिन पायलट का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सचिन पायलट, अरुण यादव और विवेक तन्खा सुबह 9. 30 बजे भोपाल से रवाना होंगे. वे सुबह 10. 30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी इस दौरान इनके साथ होंगे।
  • उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में रैली कर जनसभा को सम्बोधित करेंग।
  • दोपहर 12.30 बजे से रवाना होकर मंदसौर पहुंचेंगे।
  • दोपहर 1 बजे मंदसौर पहुंचेंगे।- यहां कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर के समर्थन में रैली में शामिल होंगे।
  • यहां सचिन पायलट दूसरी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे मंदसौर से सोनकच्छ विधानसभा के बालोन लिए रवाना होंगे।
  • बालोन में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • शाम 5.30 बजे बालोन से रवाना होकर हेलीकाप्टर से 6 बजे भोपाल लौटेंगे।

Home / Bhopal / आज एमपी में सचिन पायलट का तूफानी दौरा, बड़े वोट बैंक पर साधेंगे निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो