भोपाल में आयोजित लोकरंग में चौथे दिन रूस और अफ्रीका के कलाकारों ने अनूठे नृत्य और आश्चर्य में डाल देने वाले करतबों को परफॉर्म किया।
भोपाल•Feb 03, 2018 / 11:36 am•
दीपेश तिवारी
अफ्रीकन दल का जोश देख दंग रह गए...
रुस के बाद केन्या से आए चार सदस्यीय दल का जोश देख दर्शक दातों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो गए। अफ्रीकन दल ने अपनी परफॉर्मेंस की शुरुआत जिम्नास्टिक से की। इसके बाद फायर, एक्रोबेट्स और हूप डायविंग किया। उनका कहना था कि हूप डायविंग और एक्रोबेट्स भारत सहित अन्य देशों में भी होने लगा है, लेकिन केन्या की अपनी एक शैली है।
गढ़चिरौली के आर्टिस्ट ने किया लिंगो नृत्य...
लोकरंग में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से आए कलाकारों ने लिंगो नृत्य प्रस्तुत किया। गौंड जनजाती के परंपरा के अनुसार परिवार में किसी की मौत होने पर उसे जंगल में लेकर जाकर दफन किया जाता है। वहां जानवरों को खाना खिलाया जाता है और आत्मा को भगवान से मिलन कराने डांस किया जाता है। बाह्य मंच पर आशा भारती ने बुंदेली लोक गायन प्रस्तुत किया।
Hindi News / Photo Gallery / Bhopal / ड्रेस पर आई आपत्ति, तो रशियन डांसर को उतारने पड़े कपड़े