दौड़ की शुरुआत टीटी नगर स्टेडियम से की गई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चैक, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, रेतघाट तिराहा, व्हीआईपी रोड, कोहेफिजा चौराहा से यू-टर्न लेकर रेतघाट, किलोल पार्क, बोट क्लॅब, स्काउट गाईड तिराहा, भारत माता चौराहा, जवाहर चौक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर ही लौटकर पूरी हुई।
यह भी पढ़ें- जब सीएम मोहन ने ब्रिटिश कालीन पूल टेबल पर खेला बिलियर्ड, पंचमढ़ी में किया राजभवन का अवलोकन
दूसरी दौड़ 10 किमी की
सुबह 5.30 बजे से शुरू हुई दौड़ टीटी नगर स्टेडियम से प्रारंभ हुई, जो मेन गेट से जैन मंदिर होकर प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक,भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, यू-टर्न लेकर स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होकर टीटी नगर स्टेडियम पर समाप्त हुई। यह भी पढ़ें- मुसलमान बच्चों से ‘जयश्री राम’ नारे लगवाने पर भड़के ओवैसी, बोले- ‘आरोपियों में भाजपा नेता बनने के सभी गुण..’