भोपाल

भोपाल में कथा के बाद हर घर में बंटेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष

कथा के बाद भोपाल में हर घर में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। इस कथा में लाखों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं।

भोपालJun 09, 2023 / 09:45 am

deepak deewan

पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष

भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा होगी। करोंद मैदान में यह कथा 10 जून से शुरु होगी। 9 जून को कथा के लिए शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस कथा में लाखों श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। खास बात यह है कि कथा के बाद भोपाल में हर घर में पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे जाएंगे।

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महा पुराण कथा 55 एकड़ में पंडाल और 50 हजार वर्गफीट में डोम बनाया गया है। इसी प्रकार कुल 200 एकड़ में 13 जगहों पर पार्किंग होगी। कथा स्थल तक पहुंचने के लिए 11 गेट बनाए जा रहे हैं। पंडित मिश्रा की शिव महा पुराण कथा में देशभर से करीब 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है। कथा के पूर्व 9 जून यानि आज शाम को शोभायात्रा निकलेगी। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे अन्ना नगर चौराहे से प्रारंभ होगी। कथा 14 जून तक चलेगी।

भोपाल के अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे- कार्यक्रम में भोपाल के अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। ऐसे लोगों के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की रूकने की व्यवस्था भी की गई है।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के समापन के बाद रुद्राक्ष वितरण का काम शुरु होगा- कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। ये रुद्राक्ष आयोजन समिति की ओर से बांटे जाएंगे। भोपाल के नरेला क्षेत्र में रहनेवाले करीब 2 लाख लोगों को ये रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के समापन के बाद रुद्राक्ष वितरण का काम शुरु होगा। इसके लिए पंजीयन भी किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में कथा के बाद हर घर में बंटेंगे पंडित प्रदीप मिश्रा के अभिमंत्रित रुद्राक्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.