भोपाल

Rudraksh Mahotsav MP: पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव के लिए इस रूट पर चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Rudraksh Mahotsav MP: कुबेरेश्वरधाम सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए उमड़ा जन सैलाब, भोपाल से इंदौर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते, अतिरिक्त बसों की व्यवस्था, चिकित्सा इंतजाम किए गए…..

भोपालMar 07, 2024 / 09:59 am

Astha Awasthi

Kubereshwar Dham

Rudraksh Mahotsav MP : सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में 7 से 13 मार्च तक आयोजित होने जा रहे रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा में शामिल होने के लिए भोपाल में भीड़ बढ़ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) में रुद्राक्ष महोत्सव होने जा रहा है।

7 मार्च से शुरु होने वाले इस महोत्सव में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) द्वारा अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटा जाता है। रुद्राक्ष महोत्सव और शिव पुराण कथा में देशभर के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु सीहोर आएंगे, जहां 7 मार्च से लेकर 13 मार्च तक सीहोर आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। इसी के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर लगातार सीहोर पुलिस-प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं की जा रही है।

रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ बढ़ने की आशंका के चलते अतिरिक्त इंतजाम किए हैं। शहर के सभी बड़े बस स्टैंड पर चिकित्सा एवं सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जा रहे हैं। पुलिस की आधा दर्जन टीम बनाकर निगरानी कर रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए हमीदिया में बिस्तर रिजर्व रखे गए हैं। अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इंदौर जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी सुझाए गए हैं।

होटलों में बुकिंग बढ़ी

कुबेरेश्वर धाम में आयोजन के चलते शहर के होटलों में बुकिंग बढ़ गई है। पुराने शहर के हमीदिया रोड़, नादरा बस स्टैंड सहित एमपी नगर के होटल बुक हो चुके हैं।

रेलवे ने आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की

● पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ, टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी ट्रेनों का सीहोर रेलवे स्टेशन पर दिनांक 05 मार्च से 17 मार्च 2024 तक 02 मिनट का अस्थाई हॉल्ट दिया है।

● गाड़ी संख्या 19323 डॉ. अम्बेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च सीहोर रेलवे स्टेशन पर सुबह 09:40 पर आकर 09:42 बजे जाएगी।

● गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर शाम 17:56 आकर 17:58 बजे जाएगी।

● गाड़ी संख्या 22191 इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस 6 से 17 मार्च तक सीहोर रेलवे स्टेशन पर 22:17 पर आवागमन करेगी और 22:19 बजे प्रस्थान करेगी।

● गाड़ी संख्या 22192 जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस दिनांक 6 से 17 मार्च सीहोर रेलवे स्टेशन पर 06:08 पर आगमन और 06:10 प्रस्थान करेगी।

ट्रैफिक डायवर्जन

-भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा से होकर तूमड़ा दोराहा जोड़ होते हुए इंदौर जा सकेंगे।

-भोपाल से सीधे आष्टा, देवास, इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन व यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़, अमलाहा होते हुए निकल सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / Rudraksh Mahotsav MP: पंडित प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव के लिए इस रूट पर चलेंगी 6 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.