भोपाल

Bigg Boss 18 के घर में मचा घमासान; Chahat Pandey की मां ने अविनाश को दी धमकी, चिढ़ गई ईशा

Bigg Boss 18: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है। क्योंकि घर के अंदर कंटेस्टेंट के घरवालों को बुलाया गया है। जिसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है।

भोपालJan 02, 2025 / 02:51 pm

Himanshu Singh

Bigg Boss 18: सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 18 का फिनाले नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे ड्रामा के साथ ट्विस्ट बढ़ता जा रहा है। इस समय बिग बॉस के घर चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। सभी कंटेस्टेंट के परिवारवालों को बुलाया गया है। इसी बीच एक्ट्रेस चाहत पांडे की मां ने सबके सामने ऐसी धमकी दी है। जिसने सबको हैरान कर दिया है।

चाहत पांडे की मां ने क्यों दी अविनाश मिश्रा को धमकी


चाहत पांडे की मां ने बिग बॉस के घर में घुसते ही अविनाश मिश्रा को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिस तरह से उन्होंने उनकी बेटी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई हैं। उसके लिए उनका परिवार उन्हें माफ नहीं करेगा। मामला यहां पर भी शांत नहीं हुआ उन्होंने धमकी दी की शो से जब बाहर निकलेंगे तो लीगल चीजों का भी सामना करना पड़ेगा।

चाहत की मां ने ईशा की लव लाइफ का उड़ाया मजाक


इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए प्रोमो में साफ देखा जा सकता है कि चाहत पांडे की मां ईशा सिंह की के बारे में बात कर रही हैं। चाहत की मां ने मजाक करते हुए कहा कि शालीन जी के साथ आप कार में पूजा कर रही हैं। उसकी हजारों रील्स वायरल हो रही है। जिसमें काफी लोग कमेंट करते नजर आ रहे हैं कि आरती बहू रानी पूजा कर रही हैं। इस बात पर चाहत भी हंसती नजर आई।

गुस्से में ईशा की मां ने दिया ये जवाब


ईशा सिंह की लव लाइफ का मजाक उड़ाने पर उनकी मां ने चाहत की मां को जवाब देते हुए कहा कि दिमाग के पैदल लोग अपने को आगे बढ़ाने के चक्कर में दूसरों को गलत दिखाने कोशिश करते हैं। जब आपके पास खुद की बेटी हो तो किसी के बारे में गलत न बोलें। आपको नहीं पता कि कब किसी ऊपर क्या चीज पलट जाए, क्योंकि समय के बारे में नहीं जानते कब क्या हो जाए?

चाहत पांडे और ईशा सिंह हैं मध्यप्रदेश के कंटेस्टेंट


चाहत पांडे की दमोह की रहने वाली हैं। उनकी मां भावना पांडे सरकारी शिक्षक हैं। ईशा सिंह भोपाल के कोलार इलाके की रहने वाली हैं। उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां प्ले स्कूल चलाती हैं। ईशा कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं। फिलहाल, दोनों की एक्ट्रेस बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Bigg Boss 18 के घर में मचा घमासान; Chahat Pandey की मां ने अविनाश को दी धमकी, चिढ़ गई ईशा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.