17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुबीना का सोने पर निशाना, पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड मेडल

देश के लिए वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड मेडल  

2 min read
Google source verification
rubina.png

देश के लिए वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड मेडल

भोपाल। मध्यप्रदेश की रुबीना फ्रांसिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रूबीना ने पैरा शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। फ्रांस के चेटियारो में आयोजित पैरा निशानेबाजी विश्व कप में उन्होंने भारत के लिए यह स्वर्ण पदक जीता। जबलपुर की रुबीना फ्रांसिस ने अपने शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए स्वर्णिम निशाना साधा. देश के लिए वर्ल्ड कप में यह उनका तीसरा गोल्ड मेडल है।

एमपी की अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पैरा निशानेबाजी विश्व कप में शुरु से ही जबर्दस्त प्रदर्शन किया। शुरु से अंत तक सटीक निशाने लगाते हुए उन्होंने आखिरकार भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत लिया। 23 वर्षीय रुबीना ने यह उपलब्धि एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में हासिल की. उन्होंने हरियाणा के मनीष नरवाल के साथ गोल्ड मेडल जीता। रुबीना का विश्व कप में यह तीसरा स्वर्ण पदक है।

भारतीय टीम ने फाइनल राउंड में चीन को हराया. रुबीना और मनीष ने चीन की टीम को 17-11 अंकों के अंतर से शिकस्त दी। इससे पहले क्वालीफायिंग राउंड में रुबीना व मनीष ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया. यह जोड़ी विश्वरिकार्ड प्रदर्शन के साथ निर्णायक दौर में पहुंची। क्वालीफायिंग राउंड में भारतीय टीम ने 565 अंक प्राप्त कर फाइनल राउंड में जगह बनाई थी।

फाइनल में भी उनके सामने चीन की चुनौती थी. चीन की टीम ने भी इस टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में दोनों की कड़ी टक्कर की संभावना थी पर भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबला लगभग इकतरफा बना दिया।

आसान नहीं रहा विश्व कप तक का सफर
वर्ल्ड कप में तीसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले रुबीना ने अथक संघर्ष किया है. उन्होंने 2014-15 में जबलपुर में गन फार ग्लोरी शूटिंग अकादमी में प्रवेश लिया था. इसके बाद रुबीना ने लगातार मेहनत की और नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्थानीय अकादमी से अपने निशानेबाजी करियर की शुरुआत करने वाली रुबीना अब वर्ल्ड लेबल पर धूम मचा रहीं हैं. वे वर्तमान में भोपाल स्थित खेल विभाग की राज्य निशानेबाजी अकादमी में अभ्यास करती हैं।