भोपाल

‘सिलेबस में संघ’: सरकार का बड़ा आदेश, RSS की किताबें पढ़ेंगे कॉलेज के स्टूडेंट्स

RSS Books: उच्च शिक्षा विभाग का आदेश, परंपरा से परिचित कराने का हवाला कॉलेज की लाइब्रेरी में खरीदनी होंगी संघ से जुड़े लेखकों की 88 किताबें

भोपालAug 13, 2024 / 10:04 am

Astha Awasthi

RSS Books

RSS Books: प्रदेश के कॉलेजों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े लेखकों की किताबें खरीदनी होंगी। इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय और निजी कॉलेजों को आदेश जारी किया है। 2 अगस्त को जारी इस आदेश में भारतीय ज्ञान परंपरा से परिचित कराने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ बनाने का हवाला दिया गया है।
आदेश के साथ पुस्तकों की एक सूची भी दी गई है। इसमें संघ (RSS) के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी के साथ डॉ. अतुल कोठारी, दीनानाथ बत्रा, देवेन्द्र राव देशमुख और संघ से प्रेरित लोगों की किताबें शामिल हैं।


ये भी पढ़ें: Vande Bharat: 2 राज्यों के यात्रियों की हो गई बल्ले-बल्ले, ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ का रूट तय


कॉलेज खरीदेंगे 11 हजार रुपए की किताबें

आदेश में 88 किताबों की सूची लेखकों के नाम के साथ जारी की है। इसमें कहा है,कॉलेजों को इन किताबों की 1-1 प्रति तुरंत खरीदनी है। खरीदी का खर्च सरकारी कॉलेज जनभागीदारी समिति से उठाया जाएगा। हर कॉलेज को ये किताबें खरीदनी हैं, इनका मूल्य करीब 11 हजार है।

Hindi News / Bhopal / ‘सिलेबस में संघ’: सरकार का बड़ा आदेश, RSS की किताबें पढ़ेंगे कॉलेज के स्टूडेंट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.