भोपाल

पीएम ने बांटे 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, सिंधिया बोले- अब 10 लाख रोजगार तैयार किए जाएंगे

भोपाल में आयोजित रोजगार मेले में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया…। दिल्ली से पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधित…।

भोपालApr 13, 2023 / 12:44 pm

Manish Gite

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया संबोधित…।

भोपाल। आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ने वाली अर्थ व्यवस्था है। पूरी दुनिया कोरोना के बाद मंदी से जूझ रही है, अधिकतर देशों की अर्थ व्यवस्था गिर रही है। इसके बावजूद पूरी दुनिया भारत को एक ब्राइट स्पॉट के रूप में देख रही है। NDA और BJP शासित राज्यों में तेजी से रोजगार दिए जा रहे हैं। यह आज का रोजगार मेला भी इसी कड़ी में बड़ी सौगात है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित कर रहे थे। वहीं भोपाल में केंद्रीय नागर विमानन एवं स्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जुड़े थे। इस मौके पर 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letter) भी दिए गए।

 

इस मौके पर पीएम ने कहा कि आप अंदाजा लगा सकते हो कि जब गांव में सड़क पहुंचती है, तो उसका प्रभाव क्या होता है। इससे पूरे इको सिस्टम में तेजी से रोजगार का सृजन होने लगा है। 2014 में देश में 70 से भी कम जिलों में गैस नेटवर्क होता था और आज इसकी संख्या 630 हो गई है। 2014 तक ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की लंबाई भी चार लाख किमी से कम थी, लेकिन आज सवा 7 लाख से अधिक बन गई है।

 

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

2014 से पहले एक माह में सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो लाइन बनाई जाती थी, आज हर माह 6 किलोमीटर नई मेट्रो लाइन बन रही है। रोजगार को लेकर मोदी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का हर प्रोजेक्ट रोजगार और स्वरोजगार में बढ़ोत्तरी सुनिश्चित कर रहा है। हेल्थ सेक्टर भी रोजगार उत्पन्न करने का बेहतरीन उदाहरण बन रहा है। 2014 में देश में 400 से भी कम मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज 660 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। पहले की तुलना में देशभर में डाक्टर दोगुनी संख्या में तैयार हो रहे हैं।

 

https://twitter.com/JM_Scindia?ref_src=twsrc%5Etfw

10 लाख रोजगारों का सृजन होगा

इस कार्यक्रम में भोपाल से जुड़े केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि पहले लोगों को बायोडाटा लेकर जगह-जगह भटकना पड़ता था। लेकिन अब लगातार रोजगार आसानी से मिल रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्रीजी ने आने वाले वर्षों में 10 लाख रोजगार सृजन करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्रीजी ने स्टार्टअप इंडिया की योजना की शुरुआत की है। आज देशभर में 84,212 स्टार्टअप हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ेंः
ज्योतिरादित्य के बेटे महाआर्यमन सिंधिया कोरोना पॉजीटिव, महल में हुए आइसोलेट

Hindi News / Bhopal / पीएम ने बांटे 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, सिंधिया बोले- अब 10 लाख रोजगार तैयार किए जाएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.