पहले भी हो चुकी है लूट
लूटा गया रुपया हवाला का बताया जा रहा है, हालांकि फरियादी ने दावा किया है कि वो पैसे का हिसाब दे सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी भोपाल में कई हवाला कारोबारियों के साथ लूट की वारदात हो चुकी है। श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में दो हवाला व्यापारियों से 20 लाख की लूट हुई। लूट में ही शामिल कुछ आरोपियों ने ही इससे 1 महीने पहले ही छोला थाना क्षेत्र में 12 लाख की लूट को अंजाम देना कबूल किया था। पुराने गिरोह पर भी पुलिस की नजर है।जल्द सुलझाएंगे मामला
आरोपियों की तलाश की जा रही है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई। मामले की जांच में कई तथ्य सामने आए है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। -मलकीत सिंह, एडिशनल डीसीपी, जोन-4ये भी पढ़ें: भांजा लेकर आया दुल्हन, मामा बोला ये तो तुम्हारी मामी बनेगी, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान