वारदात के बाद पुलिस ने उसी मुखबीर को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि मुखबीर ने इसकी सूचना अन्य लोगों को भी दी, जिसके बाद वारदात हुई। पुलिस ने भोपाल के बाहर से अन्य संदिग्धों से पूछताछ की। कोलार तिराहे के पास बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में व्यापारी से 15 लाख रुपए लूट लिए।
बाइक पर सवार दो युवकों ने स्कूटी को टक्कर मारकर पहले व्यापारी और उसके दोस्त को गिरा दिया। इसके बाद व्यापारी से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। चूना भट्टी निवासी साहिल ने पुलिस को बताया कि वो दोस्त रोहित के साथ जुमेराती से 15 लाख रुपए अपने दोस्त से उधार लेकर लौट रहे थे। जैसे ही दोनों कोलार तिराहा स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास पहुंचे तभी बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया।