भोपाल

अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘रोड सेफ्टी’ का पाठ, सरल भाषा में छात्र जानेंगे सड़क पर चलने के नियम

पुलिस और परिवहन विभाग के विभिन्‍न नियमों को सरल भाषा और रोचक अंदाज में लिखा जाएगा, ताकि बच्चों को उनके मानसिक स्तर के हिसाब से समझाया जा सके।

भोपालFeb 16, 2022 / 10:42 pm

Faiz

अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘रोड सेफ्टी’ का पाठ, सरल भाषा में छात्र जानेंगे सड़क पर चलने के नियम

भोपाल. स्कूल शिक्षा विभाग पहली से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में रोड सेफ्टी ( सड़क सुरक्षा ) के पाठ को जोड़ने जा रहा है। इसके तहत पुलिस और परिवहन विभाग के विभिन्‍न नियमों को सरल भाषा और रोचक अंदाज में लिखा जाएगा, ताकि बच्चों को उनके मानसिक स्तर के हिसाब से समझाया जा सके। इसके सनम पाठ को कहानी, कार्टून और कविता के स्वरूप में रखा जा सकता है। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठ जोड़े जाएंगे, जिनका निर्धारण पाठ्यचर्या समिति करेगी।


अभी चल रहा शोध

स्कूल शिक्षा विभाग किसी भी विषय को लागू करने से पहले उस पर शोध करता है। पाठ्यचर्या समिति में विशेषज्ञों के बीच विषय-वस्तु को लेकर गहन चर्चा होती है। इसके बाद तय किया जाता है कि किसी विषय के पाठ को किस तरह से शामिल किया जाए। इस वजह से शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही रोड सेफ्टी के पाठों को पहली से 12वीं तक लागू किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- 13 साल बड़े युवक से शादी रचा रही ही थी नाबालिग, बाल विवाह रुकवाया तो लड़की बोली- लिव इन में रहूंगी


पुलिस विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा जिम्मा

दरअसल, एक अच्छी पहल के तहत मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग से इस संबंध में संपर्क किया है। आज के बच्चे कल देश के युवा नागरिक बनेंगे। ऐसे में अपेक्षा है कि स्कूलों में छात्रों को सड़क सुरक्षा का विषय पढ़ाया जाए, ताकि वे देश के जिम्मेदार नागरिक और आम लोगों के लिए मददगार साबित होंगे। इसके अलावा नियमों से भयाक्रांत होने के बजाय उन्हें समझकर उनको फॉलो करेंगे। इस तरह से दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी, जिससे कारण लगातार युवा और किशोर घायल हो रहे हैं। कई मामलों में जान तक गंवानी पड़ रही है।

 

ऑटो चालकों की मनमानी पर लगे रोक, देखें Video

Hindi News / Bhopal / अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा ‘रोड सेफ्टी’ का पाठ, सरल भाषा में छात्र जानेंगे सड़क पर चलने के नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.