भोपाल

Road Accident: कार की टक्कर से पुलिसकर्मी के एकलौते बेटे की मौत, घर में पसरा मातम

Road Accident: एमपी के कमला नेहरू नगर चौराहे पर हुआ हादसा

भोपालMay 14, 2024 / 10:26 am

Sanjana Kumar

कमला नगर के नेहरू नगर चौराहे पर पुलिसकर्मी के इकलौते बेटे को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चचेरे भाई के साथ गन्ने का रस पीने आया था

कमला नगर पुलिस ने बताया कि नेहरू नगर पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी प्रधु्न मीणा का बेटा 12 वर्षीय अंकुर मीना रविवार दोपहर करीब तीन बजे चचेरे भाई के साथ नेहरू नगर चौराहे के पास गन्ने का जूस पीने के लिए आया था। इसी दौरान भदभदा की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश में अंकुर को टक्कर मार दी। घटना के बाद घर में मातम पसर गया।
टीआइ कमला नगर निरुपा पांडे ने बताया कि कार चालक एक प्री वेडिंग शूट के लिए जा रहा था, उसके साथ उनका परिवार भी था। कार चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें : Digital Tourism: अब 3D में दिखेंगे एमपी समेत देश के ये हिस्टोरिकल प्लेसेज, AI करेगा डिजिटल संरक्षण

ये भी पढ़ें : Crime News: घर के बाहर बैठे युवक पर चढ़ा दी एसयूवी, मौत, दी धमकी ‘हमारा कुछ नहीं होगा, हम नेता के बेटे हैं’

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / Road Accident: कार की टक्कर से पुलिसकर्मी के एकलौते बेटे की मौत, घर में पसरा मातम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.