scriptपंडित मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देने सामने आईं ये महिला कथावाचक | Richa Goswami in reply to Pandit Pradeep Mishra and Dhirendra Shastri | Patrika News
भोपाल

पंडित मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देने सामने आईं ये महिला कथावाचक

बीजेपी के माने जाते हैं दोनों कथावाचक, विधानसभा चुनाव में इनकी काट के लिए कांग्रेस ने कथावाचक ऋचा गोस्वामी को उतारा

भोपालJun 03, 2023 / 12:26 pm

deepak deewan

richa_goswami.png

कथावाचक ऋचा गोस्वामी

भोपाल. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम वक्त बचा है। यहां बीजेपी विकास के साथ हिंदुत्व पर भी मुखर है। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को बीजेपी समर्थक माना जाता है और विरोधी दल अक्सर ऐसे आरोप लगाते रहते हैं। अब इन दोनों के जवाब में कांग्रेस ने भी एक कथावाचक को मैदान में उतार दिया है।

हिंदू वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस प्रदेश के सभी जिलों में धार्मिक कार्यक्रम कर रही है। सभी 52 जिलों में सुंदरकांड पाठ किए जाएंगे और भगवदगीता या शिवपुराण कथा भी आयोजित की जाएगी। कांग्रेस के लिए यह काम कथावाचक ऋचा गोस्वामी करेंगी। कथा वाचक ऋचा गोस्वामी प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में जाकर धार्मिक कार्यक्रम करेंगी।

प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए इसे कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व बताया जा रहा है। मूलत: इंदौर की ऋचा गोस्वामी को एमपी कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ का अध्यक्ष भी बनाया गया है। वे करीब ड़ेढ साल से कांग्रेस से जुड़ी हैं।

कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कांग्रेस अपने सभी जिला कार्यालयों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करवा चुकी है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भी हाल ही में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ऋचा गोस्वामी का कहना है कि कांग्रेस धर्म को लेकर पाखंड या दिखावा नहीं करती।

ऋचा गोस्वामी— एक नजर में
इंदौर में जन्म लेकिन अमरकंटक में ही बस गईं। वहीं से कथावाचन शुरू किया। 10 साल की उम्र से कर रहीं कथा।

6 जून को कांग्रेस के धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सभी जिलों में होगा सुंदरकांड पाठ

https://youtu.be/vqLOWpxw6KI

Hindi News / Bhopal / पंडित मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को जवाब देने सामने आईं ये महिला कथावाचक

ट्रेंडिंग वीडियो