आपको बता दें कि मौजूदा समय में देश के 3 राज्यों, जिनमें असम, प.बंगाल और उत्तर प्रदेश में गैंडे मौजूद हैं। एमपी वन विभाग ने इसके लिए देहरादून के वन्यजीव संस्थान से मदद मांगी है। प्रदेश में गेंडों को किस वातावरण में रखा जाए? कौन सी जगह अनुकूल आवास होगा? इस संबंध में भी भारतीय वन्यजीव संस्थान से सुझाव मांगे गए हैं। ये भी बता दें कि मौजूदा समय में देशभर में सबसे ज्यादा गैंडे असम राज्य में है। वहां उनकी संख्या करीब ढाई हजार के आसपास है। वहीं, भारत में गैडों की कुल संख्या की बात करें ये 2900 है। यानी लगभग देशभर के कुल गैंडों का 80 फीसदी सिर्फ असम में है।
यह भी पढ़ें- 30 साल से यहां होता आ रहा था विशाल गरबा, हिंदू संगठन ने ही करा दिया बंद