रीवा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन वंदे भारत एक्सप्रेस पर यह हमला बुधवार को हुआ था। भोपाल आ रही वंदेभारत ट्रेन पर इटारसी रेलवे जंक्शन और पवारखेड़ा स्टेशन के बीच में पत्थरों से हमला किया गया। ट्रेन पर कई पत्थर बरसाए गए जिससे चार कोचों की खिड़कियों के कांच टूट गए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana एमपी में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए देने पर वित्त मंत्री का बड़ा बयान वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव से यात्री घबरा उठे। पत्थरों की तेज आवाज और खिड़कियां टूटने से यात्रियों ने घटना से तुरंत कोच अटेंडर और टीटीई को अवगत कराया। चलती ट्रेन पर पत्थरों से हमले की घटना से यात्री दहशत से भर उठे हालांकि वारदात में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
पथराव के बाद रानी कमलापति स्टेशन पर उतरे कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन पर कई पत्थर मारे गए पर कोई हताहत नहीं हुआ। खिड़कियों के मोटे कांच से टकराकर सभी पत्थर बाहर ही गिर गए थे।
पथराव में वंदेभारत एक्सप्रेस के चार कोच क्षतिग्रस्त हुए थे। रेल अधिकारियों और पुलिस के अनुसार वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर सी-4, सी-5, सी-6 और कोच नंबर सी-7 पर पथराव से खिड़कियां टूटीं और क्रेक आ गए।
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : एमपी में लाड़ली बहनों को कब मिलेंगे 3 हजार रुपए, सामने आया बड़ा अपडेट पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुई इस घटना के आरोपी बलराम इवने को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह बैतूल का रहनेवाला है लेकिन कुछ दिनों से इटारसी में हनुमान मंदिर परिसर में रह रहा था। आरोपी बलराम कचरा बीनने का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि नशे में होने के कारण ट्रेन पर पथराव किया था।