भोपाल

रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर, अब कौन होगा अगला वन मंत्री?

Ramniwas Rawat Resigned: मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उन्हें विजयपुर में हुए उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।

भोपालDec 05, 2024 / 01:56 pm

Himanshu Singh

Ramniwas Rawat Resigned: मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में हार का सामना करने वाले वन मंत्री रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। सीएम डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद अब अगले वन मंत्री की तलाश शुरु हो गई है।

अब कौन होगा अगला वन मंत्री?


रामनिवास रावत के इस्तीफे के बाद सुगबुगाहट है कि किसी मंत्री को ही जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसमें नागर सिंह चौहान का नाम भी चल रहा है। वह अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का विभाग संभाल रहे हैं। जो कि पूर्व में वन और पर्यावरण इन्हीं के पास था। जो कि रावत को दिया गया था। वन मंत्री की दौड़ में राकेश शुक्ला भी हैं। जो कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग है। ऐसे ही गौतम टेटवाल जो कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे हैं। वह सीएम के गृह जिले के प्रभारी मंत्री हैं। इधर, महिला वन मंत्री की तरफ अगर बीजेपी रूख करती है तो कृष्णा गौर के पास राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार है।

दो दिसंबर को इस्तीफा हुआ मंजूर


रामनिवास रावत का इस्तीफा दो दिसंबर को मंजूर किया गया। जिसका नोटिफिकेशन सामान्य प्रशासन विभाग ने चार दिसंबर को जारी कर दिया था। सीएम डॉ मोहन यादव के जर्मनी और यूके से 30 नवंबर को लौटने के बाद वन मंत्री ने उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद ही इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। फिर सीएम की अनुशंसा के बाद इस्तीफे को राजभवन भेज दिया गया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / रामनिवास रावत का इस्तीफा मंजूर, अब कौन होगा अगला वन मंत्री?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.