भोपाल

इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा मंजूर, उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के 19 में से 6 समर्थक अपना चुनाव हार गए थे।

भोपालJan 03, 2021 / 12:51 pm

Pawan Tiwari

इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा मंजूर, उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के विस्तार से ठीक पहले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। सरकार ने दोनों के इस्तीफे स्वीकार कर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि उपचुनाव हारने के बाद दोनों नेताओं ने इस्तीफा दिया था। हालांकि उस समय इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था।
मंत्री पद से इस्तीफा 6 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद स्वीकार किया गया। इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया के अलावा एदल सिंह कंषाना उप चुनाव हार गए थे। कंषाना ने तो चुनाव हारने के 48 घंटे बाद ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जबकि दंडोतिया ने 9 दिन और इमरती देवी ने सिंधिया से मुलाकात करने के बाद 24 नंवबर को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सरकार ने कंषाना का इस्तीफा 27 नंवबर को स्वीकार कर लिया था, लेकिन सिंधिया समर्थक दोनों मंत्रियों के इस्तीफे पर कोई निर्णय नही लिया था। अब कैबिनेट विस्तार से पहले दोनों के इस्तीफे मंजूर किए गए। दोनों ने 6 माह का कार्यकाल पूरा किया।
बता दें कि उपचुनाव में इमरती देवी अपने रिश्तेदार सुरेश राजे से 7 हजार से ज्यादा वोट से हार गईं थी। इमरती देवी बयान दिया था कि वे चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनी रहेंगी। इसी तरह दंडोतिया दिमनी से चुनाव लड़े थे। उन्हें कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर ने 23 हजार वोट से हराया।

Hindi News / Bhopal / इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया का इस्तीफा मंजूर, उपचुनाव में हार के बाद मंत्री पद से दिया था इस्तीफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.