भोपाल

कोरोना व अन्य महामारी पर एम्स में होगा शोध

एम्स में देश का पहला ट्रांसलेशनल मेडिसिन डिपार्टमेंट तैयार किया गया है

भोपालAug 07, 2021 / 12:47 pm

Pushpam Kumar

कोरोना व अन्य महामारी पर एम्स में होगा शोध

भोपाल. शहर या किसी विशेष क्षेत्र में कोई बीमारी अचानक बढऩे लगे, तमाम दवाएं या तकनीक का असर कम होने लगे तो अब एम्स में इस संकट को दूर करने के लिए शोध किया जाएगा। शोध में बीमारी के कारण, रोकने के उपाय और प्रभावों को खोजा जाएगा। इसके लिए एम्स में देश का पहला ट्रांसलेशनल मेडिसिन डिपार्टमेंट तैयार किया गया है। इस विभाग के शोध की मुख्य अवधारणा ‘बेंच टू बेड साइड रिसर्चÓ होगी। यानि अब एम्स में ऐसे शोध पर फोकस होगा जिससे सीधे मरीजों को फायदा होगा।
एम्स प्रबंधन ने बताया कि उदाहरण के लिए अगर कोरोना या जीका जैसे वायरस का हमला होता है तो जीनोम सिक्वेसिंग की जाएगी। बच्चों में किसी विशेष प्रकार की बीमारी दिखी तो उस पर शोध किया जाएगा।
यह विभाग होंंगे साथ
शोध के लिए मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट, बायोटेक्नोलॉजिस्ट, बायो इंजीनियर, क्लीनिकल फ ार्मासिस्ट, बायो इंफॉमेर्टेशियन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट और बायोमेडिकल साइंटिस्ट जोड़े गए हैं। शोध में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए सहित दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों के चिकित्सकों को शािमल किया गया है।

Hindi News / Bhopal / कोरोना व अन्य महामारी पर एम्स में होगा शोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.