प्रदेश के 22 जिलों में कलेक्टरों को झण्डावंदन का मौका मिलेगा। इनमें खरगोन, बड़वानी, सिंगरौली, बुरहानपुर, देवास, गुना, अशोकनगर, भिण्ड, मउगंज, छतरपुर, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, मण्डला, बालाघाट, पांर्ढुना, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, शहडोल, विदिशा एंव डिंडोरी जिला शामिल हैं। गणतंत्र दिवस पर आकर्षण झांकियां निकाली जाएंगी, वहीं परेड भी होगी। स्कूलों में भी झण्डावंदन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें
एमपी में शिक्षक भर्ती घोटाले में बीईओ समेत 19 शिक्षकों पर मामला दर्ज
प्रदेश में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर 26 जनवरी को एक दिन रोशनी की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के समस्त विभाग, विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश जारी किये गये हैं।